Mumbai Metro Fire: मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन पर भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, सेवाएं हुईं प्रभावित
Mumbai Metro Fire Incident: शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में शुक्रवार को आग लग गई, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं.
Mumbai Metro Fire Incident: शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में शुक्रवार को आग लग गई, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार, बांद्रा पूर्वी क्षेत्र में स्थित स्टेशन में आग अपराह्न करीब 1.10 बजे लगी. यह 40-50 फुट की गहराई पर लकड़ी की चादरों, फर्नीचर और निर्माण सामग्री तक ही सीमित रही. इससे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया.
नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, "आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है."
आग बुझाने में लगी 8 गाड़ियां
उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए हैं. मुंबई अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अलावा, मुंबई पुलिस बल, अडानी पावर, 108 एम्बुलेंस, मुंबई मेट्रो रेल निगम (MMRC), लोक निर्माण विभाग (PDW) और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के स्थानीय प्रशासनिक वार्ड के कर्मचारी अग्निशमन अभियान में लगे हैं.
पीएम मोदी ने पिछले महीने किया था उद्घाटन
TRENDING NOW
अधिकारी ने बताया कि मुंबई अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी त्वरित प्रतिक्रिया वाहन के साथ घटनास्थल पर हैं. बीकेसी मेट्रो स्टेशन एमएमआरसी की मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के 12.69 किलोमीटर लंबे चरण-1 का हिस्सा है, जो बीकेसी और आरे जेवीएलआर को जोड़ता है. इस लाइन का उद्घाटन पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
MMRC ने घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इसने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि ए4 प्रवेश-निकास द्वार के बाहर लगी आग के कारण बीकेसी स्टेशन पर यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं.
🚨 Notice: Passenger services at BKC station are temporarily closed due to a fire outside Entry/Exit A4, which caused smoke to enter the station. Fire Brigade is on the job. For passenger safety, we have paused services. Senior Officers of MMRC & DMRC are at site. Please proceed…
— MumbaiMetro3 (@MumbaiMetro3) November 15, 2024
पोस्ट में कहा गया, "BKC स्टेशन पर यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, क्योंकि प्रवेश/निकास ए4 के बाहर आग लगने से स्टेशन में धुआं भर गया है. अग्निशमन दल कार्य पर है."
इसमें यह भी कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने सेवाएं रोक दी हैं और एमएमआरसी तथा डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. एमएमआरसी ने कहा कि यात्री वैकल्पिक मेट्रो सेवा के लिए बांद्रा कॉलोनी स्टेशन जा सकते हैं. इससे पहले, 21 अक्टूबर को पुणे शहर के मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल क्षेत्र में आग लग गई थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.
05:51 PM IST