GST Collection: पहली तारीख को आई गुड न्यूज, भरा सरकारी खजाना, सितंबर में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.73 लाख करोड़ रहा
GST Collection September 2024: सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की उछाल के साथ सरकारी खजाने में जीएसटी कलेक्शन के 1.73 लाख करोड़ रुपये आए हैं.
GST Collection September 2024: सितंबर महीने के लिए सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की उछाल के साथ सरकारी खजाने में जीएसटी कलेक्शन के 1.73 लाख करोड़ रुपये आए हैं. पिछले साल सितंबर में माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन 1.62 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इस साल अगस्त में यह 1.75 लाख करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में घरेलू कर राजस्व 5.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं माल के आयात से प्राप्त राजस्व आठ प्रतिशत बढ़कर 45,390 करोड़ रुपये हो गया.
31 फीसदी अधिक जारी किया गया रिफंड
इस अवधि में GST विभाग की तरफ से 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है. रिफंड राशि को समायोजित करने के बाद सितंबर में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक है.
06:58 PM IST