सॉफ्टी आइसक्रीम डेयरी प्रोडक्ट नहीं, 18% लगेगा GST, AAR का फैसला
GST on Softy Ice Cream: वनीला फ्लेवर में तैयार सॉफ्टी आइसक्रीम ‘मिक्स’ डेयरी उत्पाद नहीं है और उसपर 18% GST लगेगा. AAR की राजस्थान पीठ ने यह फैसला दिया है.
GST on Softy Ice Cream: वनीला स्वाद (Vanilla Flavour) में तैयार सॉफ्टी आइसक्रीम ‘मिक्स’ डेयरी उत्पाद नहीं है और उसपर 18% गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगेगा. ऑथोरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग (AAR) की राजस्थान पीठ ने यह फैसला दिया है. वीआरबी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लि. ने पाउडर के रूप में वनीला मिक्स पर टैक्स को लेकर एएआर (AAR) से संपर्क किया था. उसे उत्पाद के बारे में कहा था कि इसमें 61.2% चीनी, 34% स्किम्ड मिल्क पाउडर और स्वाद बढ़ाने वाले पदार्थ और नमक सहित 4.8% अन्य सामग्री शामिल है.
एएआर ने पाया कि मुलायम और मलाईदार उत्पाद बनाने में प्रत्येक कच्चे माल की एक विशिष्ट भूमिका होती है. इसके अलावा, यह भी महत्वपूर्ण है कि न केवल उत्पाद की सामग्री, बल्कि ‘सॉफ्ट सर्व’ यानी आइसक्रीम बनाने की मशीन में किया गया प्रोसेसिंग भी ‘सॉफ्ट सर्व’ को चिकनी और मलाईदार बनावट देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks 2024: ये हैं दिवाली के 12 पटाखा शेयर, पोर्टफोलियो को बना देंगे रॉकेट
सॉफ्टी आइसक्रीम पर 18% लगेगा GST
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जीएसटी कानून (GST law) के अनुसार प्रोसेसिंग के जरिये मानव उपभोग के लिए तैयार किये गये भोजन पर 18% टैक्स लगता है. इसके अलावा दूध पाउडर, चीनी और किसी भी अन्य अतिरिक्त सामग्री, जेली, आइसक्रीम और इसी तरह की तैयारी पर भी 18% जीएसटी लगता है. प्राधिकरण ने कहा, यह भी स्पष्ट है कि जिस उत्पाद पर सवाल उठाये गये हैं, उसे डेयरी उत्पाद नहीं कहा जा सकता है. इस प्रकार, उत्पाद ‘वनीला मिक्स’ यानी वनीला स्वाद में सूखी सॉफ्टी आइसक्रीम (कम वसा) पर 18% जीएसटी लगेगा.
एएमआरजी एंड एसोसिएट (AMRG & Associates) के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन के अनुसार, फैसले में कहा गया है कि उत्पाद का मुख्य कच्चा माल चीनी है, न कि दूध का ठोस पदार्थ. इससे यह डेयरी आधारित उत्पाद के बजाय प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट बन जाता है. मोहन ने कहा, यह फैसला जीएसटी वर्गीकरण निर्धारित करने में प्रमुख सामग्रियों और विनिर्माण प्रक्रियाओं के महत्व को रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ें- Order News: इस कंपनी को विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया 240% रिटर्न
एकेएम ग्लोबल (AKM Global) के टैक्स पार्टनर संदीप सहगल ने कहा कि यह फैसला अमृत फूड्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उलट है. उस मामले में न्यायालय ने संस्थागत बिक्री के लिए ‘मिल्क शेक मिक्स’ और ‘सॉफ्ट सर्व मिक्स’ को ‘डेयरी उत्पाद’ के रूप में वर्गीकृत किया था. उन्होंने कहा, इन फैसलों के बीच का अंतर जीएसटी (GST) लगाने के लिए उत्पादों को वर्गीकृत करते समय कंपनियों के सामने आने वाली जटिलताओं को बताता है. यह टैक्स देनदारी निर्धारित करने में कच्चे माल की संरचना और उत्पाद के उपयोग के महत्व को बताता है.
07:22 PM IST