Zepto ने जुटाई करीब 3000 करोड़ रुपये की Funding, जानिए किस-किस ने लगाए हैं पैसे
क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) ने शुक्रवार को अपने हालिया वित्तपोषण (Funding) दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की. कंपनी ने इसे भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू वित्तपोषण जुटाने का प्रतीक बताया है.
क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) ने शुक्रवार को अपने हालिया वित्तपोषण (Funding) दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की. कंपनी ने इसे भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू वित्तपोषण जुटाने का प्रतीक बताया है. इस चरण में भारतीय एचएनआई (अमीर लोग), पारिवारिक कार्यालय और अग्रणी वित्तीय संस्थानों से निवेश शामिल है.
इस वित्तपोषण दौर का नेतृत्व विशेष रूप से मोतीलाल ओसवाल के ‘प्राइवेट वेल्थ डिवीजन’ द्वारा किया गया. इस वित्तपोषण अभियान में कई पारिवारिक कार्यालयों और निवेशकों ने भाग लिया.
इनमें मोतीलाल ओसवाल एएमसी और रामदेव अग्रवाल, तापड़िया पारिवारिक कार्यालय, मैनकाइंड फार्मा पारिवारिक कार्यालय, सेलो पारिवारिक कार्यालय, हल्दीराम स्नैक्स पारिवारिक कार्यालय, सेखसरिया पारिवारिक कार्यालय, कल्याण पारिवारिक कार्यालय, हैप्पी फोर्जिंग्स पारिवारिक कार्यालय, मदर्स रेसिपी पारिवारिक कार्यालय (देसाई ब्रदर्स) और अभिषेक अमिताभ बच्चन और सचिन रमेश तेंदुलकर जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल थे.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
जेप्टो ने कहा, “यह दौर परिवर्तनकारी स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए भारतीय निवेशकों की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” जेप्टो ने कहा कि यह ‘ऐतिहासिक वित्तपोषण’ ऐसे समय में हुआ है जब भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू स्तर पर संचालित वृद्धि की ओर तेजी से बढ़ रही है.
जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आदित पालिचा) ने कहा, “जब हमने यह उद्यम शुरू किया था, तो घरेलू निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता सीमित थी, खासकर 18 साल के युवाओं पर भरोसा करने की. आज, हम भारत की आर्थिक वृद्धि में एक ऐसे स्थान पर पहुंचकर गौरवान्वित हैं, जहां हमने न केवल उस भरोसे को बढ़ावा दिया है, बल्कि इस परिमाण के धन जुटाने का भी नेतृत्व किया है. उम्मीद है कि आने वाले स्टार्टअप के लिए यह एक मिसाल कायम करेगा.”
01:53 PM IST