Box Office: क्रिसमस पर वाइल्ड फायर साबित हुई Pushpa 2, Baby John की बेहद ठंगी शुरुआत
Christmas Box Office Pushpa 2, Baby John: क्रिसमस के त्योहार में बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जलवा कायम रहा. वहीं, वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की बेहद ठंडी शुरुआत रही है.
Christmas Box Office Pushpa 2, Baby John: क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा: द रूल दर्शकों की पहली पसंद रही. पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने क्रिसमस के मौके पर न सिर्फ डबल डिजिट का कलेक्शन किया बल्कि पुष्पा 2 (हिंदी) की कुल कमाई 731 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. वहीं, त्योहार के मौके पर रिलीज हुई फिल्म वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को धीमी शुरुआत हुई है. क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमा घरों में खींचने में नाकाम रही है.
Baby John Box Office: बेबी जॉन ने किया 11.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट ने कहा कि बेबी जॉन की पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम रही, बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी का थोड़ा फायदा जरूर मिला. रिलीज से पहले अंदाज़ा था कि छुट्टी की वजह से पहले दिन ₹17 करोड़ से ₹20 करोड़ तक की कमाई हो सकती है, लेकिन जैसा कि हमेशा होता है, बॉक्स ऑफिस का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.
Pushpa 2 Box Office: पुष्पा 2 ने किया 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा 2 (हिंदी) क्रिसमस पर वाइल्ड फायर साबित हुई है. फिल्म ने तीसरे बुधवार को 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले तीसरे शुक्रवार को 12.50 करोड़ रुपए, तीसरे शनिवार 20.50 करोड़ रुपए, तीसरे रविवार 27 करोड़ रुपए, सोमवार को 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. क्रिसमस की कमाई से फिल्म को बड़ा बूस्ट मिला है. पुष्पा 2 तीसरे हफ्ते 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने जा रही है, जो एक नया मील का पत्थर है.
दर्शकों की पहली पसंद पुष्पा 2, बेबी जॉन को मिल रही है टक्कर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेबी जॉन के आने और उसके लिए शो कम होने के बावजूद भी, पुष्पा 2 अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. बेबी जॉन को पुष्पा 2 (मास पॉकेट्स में) और मुफासा (शहरी इलाकों में) से तगड़ी टक्कर मिली, जिसका असर इसकी पहले दिन की कमाई पर पड़ा. यह ध्यान देने वाली बात है कि Pushpa 2 सभी फिल्मों के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनी हुई है. आमतौर पर हफ्ते के बीच में किसी बड़ी छुट्टी के साथ रिलीज होने से अच्छी ओपनिंग मिलती है. लेकिन, बेबी जॉन को एक अच्छे लंबे वीकेंड के लिए रविवार तक अपनी कमाई बनाए रखनी होगी.
04:56 PM IST