Pushpa The Rule: ₹750 करोड़ पार हुई पुष्पा 2, एक दिन में अल्लू अर्जुन के लिए दो-दो खुशखबरी
Pushpa: The Rule Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने 450 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. शनिवार का दिन अल्लू अर्जुन के लिए दो खुशखबरी लेकर आया है.
Pushpa: The Rule Box Office: अल्लू अर्जुन के लिए शनिवार का दिन दोगुनी खुशखबरी वाला रहा है. तेलुगु अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं, पुष्पा: द रूल (हिंदी) ने 450 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन को नॉन हॉलीडे के दिन भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा: द रूल ने सभी भाषाओं में 700 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Pushpa: The Rule Box Office: दूसरे शुक्रवार को किया 27.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा: द रूल के हिंदी वर्जन ने दूसरे शुक्रवार को 27.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 461 करोड़ रुपए रहा है. पुष्पा 2 की ₹ 500 करोड़ का सफर शुरू हो चुका है. दूसरे शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद दर्शकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. दूसरे शुक्रवार को जब आम तौर पर कामकाजी दिन होने के कारण व्यापार धीमा रहता है, तब ₹ 25 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.
'PUSHPA 2' SETS ITS SIGHTS ON ₹ 500 CR... #Pushpa2 continues its dream run and dominance at the #BO... The [second] Friday numbers saw substantial growth in occupancy post 4 pm.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2024
Clocking a ₹ 25 cr+ total on its second Friday - when biz is generally slow on a working day - is a… pic.twitter.com/ZRFL6Fd91u
Pushpa: The Rule Box Office: शनिवार-रविवार को कर सकती है 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार-रविवार को कमाई में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे फिल्म ₹ 500 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक "पुष्पा 2" (हिंदी) का बॉक्स ऑफिस पर अद्भुत प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है, और यह गणतंत्र दिवस 2025 तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा. हालांकि, क्रिसमस और नए साल के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म "बेबी जॉन" इससे थोड़ी मुकाबला कर सकती है. पुष्पा 2: द रूल आसानी से ₹700 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
#Pushpa2 (Hindi) is poised for a unbelievable run, expected to dominate the box office until Republic Day 2025. While Baby John might offer some competition during the Christmas/New Year weekend.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 13, 2024
With #Vanvaas posing no real threat and #Fateh likely to be a washout,…
Pushpa: The Rule Box Office: सभी भाषाओं में किया 762.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन
पुष्पा:द रूल ने सभी भाषाओं में 762.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हिंदी के अलावा तेलुगु में 249.6 करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 42.4 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 5.5 करोड़ रुपए, मलयालम में 12.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे. उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था.
06:19 PM IST