Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर, हर दिन कमा रही 200 करोड़ रुपए, दुनियाभर में बजा डंका
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी है. फिल्म ने दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. जानिए कितना हुआ दो दिन में फिल्म का कलेक्शन.
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा : द रूल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. दूसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपना शतक पूरा कर लिया है. इससे पहले ओपनिंग डे में पुष्पा: द रूल ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई के जवान फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. अब कामकाजी दिन होने के बावजूद पुष्पा: द रूल (हिंदी) ने 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. सभी भाषाओं को मिलाकर दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यही नहीं, फिल्म ने दो दिन में वर्ल्ड वाइड 449 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Pushpa 2 Box Office Collection: दूसरे दिन किया 59 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा: द रूल के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दो दिन में पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन 131 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने बड़े सेंटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही मास सर्किट में अप्रत्याक्षित प्रदर्शन कर रही है, जिससे ये तय हो गया है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा बनने, रिकॉर्ड बुक में नया इतिहास लिखने और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल करने की राह पर है.
'PUSHPA' JHUKEGA NAHI - BOXOFFICE RUKEGA NAHI... After a historic start on Thursday [Day 1], a working day, #Pushpa2 continues its record-smashing run on Day 2... Remains unshakable and unstoppable on Friday, surpassing the ₹ 50 cr mark on yet another *working day*.… pic.twitter.com/V3bwqPLU23
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2024
Pushpa 2 Box Office Collection: सभी भाषाओं में 275 करोड़ रुपए का कलेक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा 2 शनिवार और रविवार को कमाई के मामले में धमाल मचाने जा रही है. यदि वर्तमान ट्रेंड जारी रहा तो चार दिन के लंबे वीकेंड में फिल्म 250 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सभी भाषाओं में पुष्पा: द रूल की दो दिन में कुल कमाई 275 करोड़ रुपए हो गई है. पहले दिन पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं में 175 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
2 Days All Language collection of #Pushpa2 stands HUMONGOUS ₹ 275 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 7, 2024
Day 1 ₹ 175 cr approx ( Hindi 72 Cr
Day 2 ₹ 100 cr approx. ( Hindi 59 Cr)
UNBELIEVABLE TRENDING.#AlluArjun pic.twitter.com/kdzCbU4rwW
Pushpa 2 Box Office Collection: शनिवार को कर सकती है 73-76 करोड़ रुपए कलेक्शन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सुमित कादेल के मुताबिक शनिवार को पुष्पा 2 के लिए लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है! उम्मीद है कि पहले दिन के मुकाबले आज कमाई में 5-7% का उछाल आएगा. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म तीसरे दिन 73-76 करोड़ रुपये नेट कमाई कर सकती है. यह हिंदी वर्जन के लिए अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन होगा!
#Pushpa2 IS RUNNING ON GOD MODE TODAY 🔥🔥🔥🔥
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 7, 2024
The Saturday craze is SURREAL as business is expected to surge by 5-7% compared to opening day. 🔥 Very early est hint at a Day 3 collection of ₹73-76 crore nett.
If this holds, it’s shaping up to be the BIGGEST SINGLE-DAY EVER… pic.twitter.com/ajKa6LyU4r
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. ये साल 2021 में आई पुष्पा:द राइज का दूसरा पार्ट है. पुष्पा के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया था.
06:10 PM IST