एक और SME IPO पर एक्शन, खुलने से पहले ही लग गई रोक; जानें पूरा मामला
SME IPO: यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति को लेकर उठे सवालों के बाद की गई. निवेशकों के हितों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
SME IPO: शेयर बाजार में SME IPOs लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ऐसा ही एक और इनीशियल पब्लिक ऑफर चर्चा में है क्योंकि इसके खुलने से पहले ही इसपर रोक लग गई है. हाल ही में IPO बाजार में चर्चा का केंद्र बने एक और IPO Solar91 Cleantech IPO पर एक्सचेंज ने रोक लगा दी है. ये इशू 24 से 27 दिसंबर के बीच खुलने वाला था.
यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति को लेकर उठे सवालों के बाद की गई. निवेशकों के हितों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
IPO Details
इशू साइज: ₹106 करोड़.
प्राइस बैंड: ₹185 - ₹195.
डेट-इक्विटी अनुपात: 0.8x.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO को 24-27 दिसंबर के बीच खुलना था. हालांकि, मौजूदा स्थिति के चलते इस इशू पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है.
इस कंपनी की शुरुआत 2015 में IIT ग्रेजुएट्स ने की थी. वर्तमान में कंपनी की EPC (Engineering, Procurement, and Construction) ऑर्डर बुक 6.6 MW की है. हालांकि, कंपनी के IPP प्रोजेक्ट्स (Independent Power Producer) के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण भी सवाल उठे हैं.
वैल्यूएशन पर उठे सवाल
कंपनी के शेयरों के वैल्यूएशन में एक ही महीने में तेज उछाल देखा गया, जो निवेशकों और विश्लेषकों के लिए चिंता का विषय बन गया.
1 मई 2024: शेयर का भाव ₹24,430.
24 मई 2024: भाव बढ़कर ₹29,730.
31 मई 2024: मात्र एक महीने में शेयर का भाव ₹59,453 हो गया.
इस 2.5 गुना वृद्धि ने कंपनी की स्थिरता और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
इस आईपीओ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निवेशकों और विश्लेषकों ने कंपनी के असामान्य वैल्यूएशन और अपर्याप्त कैपिटल पर सवाल उठाए थे. यह भी आरोप लगे कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स के लिए पूंजी जुटाने में असक्षम है, जो निवेशकों के लिए जोखिमभरा हो सकता है.
Video देखें:
🚨SME IPO पर BSE का कड़ा एक्शन - खुलने से पहले SME IPO पर रोक ❌
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2024
सोशल मीडिया पर मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई 😲
📉Solar91 Cleantech IPO - 24-27 दिसंबर तक खुलना था इश्यू
- जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में...
#SMEIPO #IPOToInvest #IPOs @AshishZBiz #Solar91Cleantech… pic.twitter.com/YZO89m8rZR
05:04 PM IST