Toyota Innova Hycross ने बनाया नया माइलस्टोन; कंपनी ने 2 साल में बेच डाली इतनी लाख यूनिट्स
अपने लॉन्च की दूसरी सालगिरह पर यह मील का पत्थर ब्रांड टोयोटा पर ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करता है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है जो अपनी उन्नत तकनीक, बेजोड़ आराम और असाधारण प्रदर्शन के लिए बहुत पसंद किया जाता है.
Toyota Innova Hycross: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी अपनी पॉपुलर एसपीवी (MPV) Innova Hycross की सेल्स को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने इस कार की एक लाख यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने एक लाख यूनिट्स को भारतीय मार्केट में बेच दिया है. अपने लॉन्च की दूसरी सालगिरह पर यह मील का पत्थर ब्रांड टोयोटा पर ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करता है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है जो अपनी उन्नत तकनीक, बेजोड़ आराम और असाधारण प्रदर्शन के लिए बहुत पसंद किया जाता है.
2022 में लॉन्च हुई थी Innova Hycross
कंपनी ने इस कार को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था. मल्टी-पाथवे अपनाकर टिकाऊ गतिशीलता प्रदान करने की टीकेएम की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम के रूप में, इनोवा हाईक्रॉस अत्याधुनिक तकनीक और अभिनव डिजाइन के साथ टोयोटा की विश्व स्तर पर प्रसिद्ध गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता (क्यूडीआर) के एक सहज मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है.
TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई ये कार
ये कार टोयोटा के एडवांस ग्लोबल आर्किटेक्चर पर बेस्ट है. ये कार 5th Generation सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम पर आधारित है. कार में 2.0 लीटर का 4 लीटर इंजन मिलता है. साथ में ई-ड्राइव सिक्वेंशियल शिफ्ट दिया गया है. ये इंजन 186 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है.
2 लीटर इंजन के साथ आती है ये कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाइब्रिड सिस्टम वाहन को 60% समय इलेक्ट्रिक (ईवी) मोड में संचालित करने में सक्षम बनाता है, जो शक्ति, दक्षता और पर्यावरण जागरूकता का एक सहज संयोजन प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, मॉडल चुनिंदा वेरिएंट में डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी के साथ 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन प्रदान करता है, जो 129 किलोवाट (174 पीएस) का मजबूत आउटपुट देता है, जिससे ग्राहकों को उनकी ड्राइविंग आवश्यकताओं के अनुरूप विविध विकल्प मिलते हैं.
12:34 PM IST