इस राज्य में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! हाइब्रिड कार पर माफ हुई रजिस्ट्रेशन फीस, बचेगा मोटा पैसा
No Registration Fees on Hybrid Cars in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने अपने राज्य में हाइब्रिड कार खरीदने वालों को एक बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि जो लोग हाइब्रिड कार खरीदेंगे, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी.
No Registration Fees on Hybrid Cars in UP: देश में पेट्रोल और इस तरह के फ्यूल कंज्म्पशन को कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने अपने राज्य में हाइब्रिड कार खरीदने वालों को एक बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि जो लोग हाइब्रिड कार खरीदेंगे, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी. ये नियम 5 जुलाई से राज्य में लागू हो चुका हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में जो लोग हाइब्रिड कार खरीदेंगे, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस की छूट मिल जाएगी और लोगों की इससे बड़ी बचत होगी.
क्या है यूपी सरकार का फैसला?
उत्तर प्रदेश में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के सरकार ने कदम उठाया है. यूपी सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फी माफ करने की घोषणा की है. इस ऐलान से Maruti, Honda और Toyata के ग्राहकों की बड़ी बचत होगी. एक अनुमान के तौर पर इन कंपनियों के ग्राहकों के लोगों को '3.50 लाख तक की बचत हो सकती है. बता दें कि ये नियम 5 जुलाई से नया नियम लागु हो गया है.
UP में गाड़ियों पर लगने वाले फीस
10 लाख की कीमत से कम वाली गाड़ियों पर 8 फीसदी का रोड टैक्स लगता है. इसके अलावा 10 लाख की कीमत से ज्यादा वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी का रोड टैक्स लगता है. पैसेंजर व्हील्स के बाजार में उत्तर प्रदेश रिटेल बिक्री लिहाज से सबसे बड़े बाजारों में से एक है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
H124 में UP की पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख यूनिट है. उत्तर प्रदेश डीलर्स के मुताबिक इस फैसले के बाद से मारुति सुजुकी के हाइब्रिड गाड़ियों की मांग बढ़ेंगी. पिछले साल Maruti suzuki ने Grand Vitara और Invicto के 1,000 यूनिट्स बिकी थी.
कितनी होगी सेविंग्स?
Maruti Suzuki Car Price (Ex- Showroom) Saving Expected
Grand Vitara 18.4 लाख 2 लाख
Invicto 25.2 लाख 3 लाख
01:31 PM IST