Toyota Rumion का नया फेस्टिव सीजन लॉन्च; तोहफे के तौर पर मिलेंगी ₹20000 की एक्सेसरीज
Toyota Kirloskar India ने अपनी पॉपुलर और दमदार एसयूवी Toyota Rumion का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया है. इससे कंपनी कंपनी ने महीने की शुरुआत में ही Glanza, Hyryder समेत दूसरी कार के फेस्टिव एडिशन को लॉन्च किया था.
Toyota Rumion Festive Edition: फेस्टिव सीजन में मार्केट और लोगों के मूड को भुनाने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी सिलसिले में Toyota Kirloskar India ने अपनी पॉपुलर और दमदार एसयूवी Toyota Rumion का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया है. इससे कंपनी कंपनी ने महीने की शुरुआत में ही Glanza, Hyryder समेत दूसरी कार के फेस्टिव एडिशन को लॉन्च किया था और अब कपनी ने दमदार एसयूवी Toyota Rumion का फेस्टिव एडिशन पेश किया है. इस कार पर कई एक्सेसरीज भी दी जा रही हैं, जिनकी वैल्यू 20000 रुपए है और ये बिल्कुल मुफ्त में ग्राहकों को दी जा रही है. इस लिमिटेड-एडिशन में एक्सक्लूसिव टोयोटा जेनुइन एक्सेसरी (TGA) पैकेज शामिल हैं जिसका उद्देश्य रुमियन के सौंदर्य और उससे मिलने वाले आराम को बेहतर करना है.
TGA में ये फीचर्स मिलेंगे
बैक डोर गार्निश
मड फ्लैप्स
रियर बम्पर गार्निश
डीलक्स कार्पेट मैट (आरएचडी)
हेड लैंप गार्निश
नंबर प्लेट गार्निश
डोर वाइज़र - क्रोम
रूफ एज़ (छत किनारे के लिए) स्पॉयलर
बॉडी साइड मोल्डिंग गार्निश फिनिश
Toyota Rumion में पावरट्रेन
टोयोटा रुमियन ने पहले ही एक बहुमुखी और परिवार के अनुकूल एमपीवी के रूप में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है, जो पूरी जगह वाले इंटीरियर, ईंधन दक्षता और बेहतर सुरक्षा सुविधाओं का सहजता से मेल कराती है. 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक सहज 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच ऑप्शन के साथ आती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Toyota Rumion एक नियो ड्राइव (आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक के साथ शक्तिशाली के सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. अत्याधुनिक के-सीरीज इंजन पेट्रोल एडिशन के लिए 20.51 किमी/लीटर और सीएनजी एडिशन के लिए 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपए है.
11:58 AM IST