Maharashtra Elections: 25 नवंबर को चुना जा सकता है महाराष्ट्र का नया सीएम, 26 को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
Maharashtra Vidhansabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 288 सीटों में महायुति गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है. महाराष्ट्र में अगला सीएम 25 नवंबर को चुना जा सकता है.
Maharashtra Vidhansabha Chunav: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत गुट) का महायुति गठबंधन कुल 221 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) केवल 51 सीटों पर आगे है. खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी अकेले ही 124 सीटों पर आगे है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र का अगला सीएम 25 नवंबर को चुना जा सकता है. साथ ही 26 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
Maharashtra Vidhansabha Chunav: रविवार को मुंबई पहुंचेंगे बीजेपी पर्यवेक्षक
सूत्रों के मुताबिक रविवार को बीजेपी के पर्यवेक्षक मुंबई पहुंचेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से अपना सीएम बनाने की मांग तेज हो गई है. भाजपे नेता प्रवीण दरेकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, 'सीएम भाजपा का होगा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस होंगे. महाराष्ट्र तब और आगे बढ़ेगा जब राज्य और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार होगी. यही कारण है कि जनता ने हमें वोट दिया है. मैं खास तौर पर राज्य की लाड़ली बहनों का धन्यवाद करता हूं.'
Maharashtra Vidhansabha Chunav: एकनाथ शिंदे ने कहा- 'महायुति के काम पर जनता की मुहर'
महाराष्ट्र के रुझानों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद. मुख्यमंत्री को लेकर अभी कुछ तय नहीं है. ये हमारी एक लैंडस्लाइड और एतिहासिक जीत है. साथ ही महायुति के काम पर जनता की मुहर है.' सीएम एकनाथ शिंदे 09 राउंड के बाद कोपरी-पचपखाड़ी सीट पर 41093 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस 12 राउंड के बाद 17906 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बारामती सीट से अजीत पवार 43619 वोटों से आगे हैं.
Maharashtra Vidhansabha Chunav: संजय राउत ने कहा- 'नजर आ रही है साजिश'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को आगे दिखाने वाले चुनावी रुझानों पर कहा ने कहा, 'मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है. हम इसे जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते, चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ है. लोग भी सोच रहे होंगे कि इस जनादेश को कैसे स्वीकार किया जाए.' चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 19 सीट, शिवसेना (उद्धव गुट) 20 सीट और एनसीपी (शरद गुट) 13 सीटों पर आगे है.
12:34 PM IST