Maharashtra Assembly Election 2024: 222 सीट पर BJP+ आगे, जो पार्टी बड़ी उसका मुख्यमंत्री- दरेकर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की 288 के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही 13 राज्यों की 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे भी शनिवार को घोषित किए जाएंगे.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. महायुति ने 222 सीट पर बढ़त बना ली है और कांग्रेस 52 सीट पर आगे है. इस बीच बीजेपी के बड़े नेता प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिसकी पार्टी बड़ी, उसका बनेगा मुख्यमंत्री.
288 सीटों की मतगणना शुरू
अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की जांच और गिनती शुरू की, जबकि ईवीएम मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू हुई. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 दौर की मतगणना होगी. नांदेड़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती भी सुबह आठ बजे शुरू हुई.
20 नवंबर को हुई वोटिंग
मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि मुंबई जैसे शहरी केंद्रों में 52.65 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं आदिवासी बहुल गढ़चिरौली में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के एनसीपी गुट से मिलकर बना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहा है. दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) - कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी का गठबंधन - वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रहा है.
ये हैं हॉट सीट
हॉट सीटों की बात करे तो सबकी निगाहें वर्ली पर टिकी होंगी, जहां शिवसेना (यूबीटी) के वंशज आदित्य ठाकरे, जो वर्तमान में शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा बारामती में, अजीत पवार और एनसीपी (एसपी) से उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम के अपने गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडाधे से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
2019 में भाजपा जीतकर बनी पार्टी
2019 के चुनावों में भाजपा 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अपने तत्कालीन सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर इसने 161 सीटों का बहुमत हासिल किया था. हालांकि, शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया, जिससे उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के रूप में महा विकास अघाड़ी सरकार बनी.
एमवीए गठबंधन का कार्यकाल 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद समाप्त हो गया, जिन्होंने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई. तीन एग्जिट पोल का अनुमान है कि महायुति गठबंधन दूसरी बार सत्ता में वापसी कर सकता है और उसे करीब 158 सीटें मिल सकती हैं, जो बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े से काफी ऊपर है.
11:14 AM IST