FD Interest Rates: इन 3 बैंकों ने एफडी की दरों को किया रिवाइज, मिलेगा 8.25% तक का ब्याज
जब भी बात आती है गारंटी के साथ रिटर्न पाने की तो सबसे पहले दिमाग में एफडी (Fixed Deposit) का ही ख्याल आता है. अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये पता होना जरूरी है कि कौन सा बैंक कितना ब्याज दे रहा है.
जब भी बात आती है गारंटी के साथ रिटर्न पाने की तो सबसे पहले दिमाग में एफडी (Fixed Deposit) का ही ख्याल आता है. अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये पता होना जरूरी है कि कौन सा बैंक कितना ब्याज दे रहा है. पिछले कुछ दिनों में 3 बैंकों ने एफडी रेट (FD Interest Rates) में बदलाव किया है. अगर आप इनमें एफडी कराते हैं तो आपको 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं ये 3 बैंक.
1- YES Bank FD interest rates
यस बैंक में 3 करोड़ रुपये तक की एफडी कराने पर आपको 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. हाल ही में बैंक ने 18 महीने की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. यह नई दरें 5 नवंबर से प्रभावी हैं, जिसके बाद इस अवधि के लिए ब्याद दर 7.75 फीसदी हो गई है. अब आम नागरिकों को यस बैंक में एफडी कराने पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. सबसे अधिक ब्याज 18 महीने की अवधि पर ही मिल रहा है. यह आम नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25 फीसदी है.
2- Punjab & Sind Bank FD interest rates
पंजाब एंड सिंध बैंक ने 14 नवंबर को ही ब्याज दरों को रिवाइज किया है. अब आम नागरिकों के लिए यस बैंक की ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 7.45 फीसदी के बीच हैं और वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए हैं. बैंक की तरफ से 555 दिन की नॉन-कैलेबल एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
3- Bank of Maharashtra FD interest rates
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एफडी रेट रिवाइज किए हैं. इस बदलाव के बाद अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.75 फीसदी से लेकर 7.35 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 2.75 फीसदी से लेकर 7.85 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक की तरफ से ब्याज दरों में बदलाव 14 नवंबर को किए गए थे. बैंक की तरफ से 200 दिन की एफडी पर 6.90 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 7.35 फीसदी, 400 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी और 777 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
12:49 PM IST