FD: Bank या Post Office? जानिए कहां कराएं Fixed Deposit, कम ही लोग जानते हैं ये बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 19, 2024 07:56 PM IST
जब कभी बात आती है पैसे निवेश (Investment) करने की तो अधिकतर लोगों के मन में पहला ख्याल एफडी का आता है. इसमें भी अगर एफडी पर रिटर्न पाने के साथ-साथ टैक्स भी बचाने की प्लानिंग (Tax Saving) है तो आपको कम से कम 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) की ओर जाना होगा. ऐसे में कई बार लोग ये सोचते हैं कि बैंक में 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी (Bank FD) करें या फिर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) ज्यादा बेहतर रहेगा. आइए दोनों में तुलना कर के आपको ये बताते हैं.
1/6
कौन ज्यादा सुरक्षित?
2/6
कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की एफडी में मौजूदा वक्त में 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर तमाम बैंकों से 5 साल की एफडी की तुलना करें तो पोस्ट ऑफिस का ब्याज सबसे अधिक है. अगर आप एसबीआई में 5 साल की एफडी कराते हैं तो आपको करीब 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में एफडी कराते हैं तो आपको 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं डीसीबी बैंक में 7.4 फीसदी, धनलक्ष्मी बैंक में 7.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 7.25 फीसदी, यस बैंक में 7.25 फीसदी और सिटी यूनियन बैंक में 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. यानी सबसे ज्यादा ब्याज पोस्ट ऑफिस एफडी में ही मिलता है.
TRENDING NOW
3/6
किसमें सहूलियत ज्यादा?
4/6
टैक्स बेनेफिट किसमें ज्यादा?
5/6
बैंक में मिलते हैं ये फायदे भी
6/6