Q2 में दोगुना हुआ Just Dial का मुनाफा, आय के मोर्चे पर आई खुशखबरी, सालभर में दिया 76% रिटर्न
Just Dial Q2 Results: जस्ट डायल कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना कर दिया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान जस्ट डायल के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा तेजी की गई है.
Just Dial Q2 Results: लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. जस्ट डायल अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण वाली इकाई है. इसके अलावा परिचालन आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी ने इस तिमाही में अपने खर्चों में भी कटौती की गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान जस्ट डायल के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा तेजी की गई है.
Just Dial Q2 Results: 71.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 154 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
जस्ट डायल का जुलाई से सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 71.79 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में जस्ट डायल की परिचालन आय 284.83 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 260.61 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 216.88 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 226.43 करोड़ रुपये था.
Just Dial Q2 Results: 318.53 करोड़ रुपए से बढ़कर 398.44 करोड़ रुपए है कुल आय
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 398.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 318.53 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग कामकाजी मुनाफा 82.1 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 28.8% का अच्छा EBITDA मार्जिन देखा गया. EBITDA मार्जिन में साल-दर-साल 1,009 बेसिस पॉइंट्स का विस्तार हुआ, जो टॉपलाइन ग्रोथ और लागत दक्षता (ऑपरेटिंग खर्च में साल-दर-साल 4.3% की गिरावट) दोनों के कारण हुआ. इस तिमाही के दौरान विज्ञापन खर्च 6.2 करोड़ रुपये रहा है.
Just Dial Q2 Results: शेयर में 2.96 फीसदी की तेजी, सालभर में दिया 76.75 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर जस्ट डायल का शेयर 2.96% या 37.55 अंकों की तेजी के साथ 1307.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर शेयर 3.05 फीसदी या 38.80 अंक चढ़कर 1,309 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,309 रुपए और 52 वीक लो 696 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 62.72 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी ने 45.61% और एक साल में 76.75% रिटर्न दिया है.
07:57 PM IST