स्मॉलकैप शेयर में धुआंधार तेजी, तगड़े नतीजों पर लगा अपर सर्किट, 6 महीनों में दिया है 46% रिटर्न
Just Dial Share Price: स्टॉक आज पिछली क्लोजिंग 1,035 के मुकाबले 6 पर्सेंट ऊपर 1100 के भाव पर खुला था, लेकिन लगातार बढ़त के बाद इसमें 1,242 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया.
Just Dial Share Price: लोकल सर्च इंजन चलाने वाली कंपनी Just Dial के शेयर ने गुरुवार को धुआंधार तेजी दिखाई. इस स्मॉलकैप शेयर में आज 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया. स्टॉक आज पिछली क्लोजिंग 1,035 के मुकाबले 6 पर्सेंट ऊपर 1100 के भाव पर खुला था, लेकिन लगातार बढ़त के बाद इसमें 1,242 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया.
Just Dial ने पेश किए बढ़िया नतीजे
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे मंगलवार को आए इसके जून तिमाही के नतीजे माने जा रहे हैं. कंपनी ने सालाना आधार पर अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. इसका रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 280.6 करोड़ रुपये पर आया है. EBITDA 2.2X बढ़कर 36.7 करोड से 80.6 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 14.9% से बढ़कर 28.7% हो गया है. वहीं, प्रॉफिट में तो जबरदस्त ग्रोथ आई है. कंपनी का मुनाफा 69.3% बढ़कर 141.2 करोड़ रुपये पर आया है.
कंपनी का ट्रैफिक सालाना आधार पर 5.7% तो तिमाही आधार पर 6% बढ़कर 181.3 मिलियन रहा है. कुल एक्टिव लिस्टिंग में 18.2% (YoY) और 3.2% (QoQ) की बढ़त हुई है. कुल रेटिंग्स और रिव्यू भी 3.1% (YoY) बढ़ा है. एक्टिव पेड कैंपेन 7.9% (YoY) और 1.4% (QoQ) बढ़ा है.
Just Dial Share Price History
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU ने किया 3.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 9% बढ़ा मुनाफा
अगर इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर बात करें तो पिछले 5 दिनों में ये 25% चढ़ा है. 1 महीने में इसने 22.72% की तेजी दिखाई है. 6 महीने में ये 46% चढ़ा है. इस साल अभी तक ये शेयर 54% चढ़ चुका है. वहीं अगर 1 साल के ग्रोथ पर नजर डालें तो 18 जुलाई, 2023 को इसका भाव 794 रुपये था, जो बढ़कर 1,242 रुपये हो गया है.
03:25 PM IST