स्मॉलकैप शेयर में धुआंधार तेजी, तगड़े नतीजों पर लगा अपर सर्किट, 6 महीनों में दिया है 46% रिटर्न
Just Dial Share Price: स्टॉक आज पिछली क्लोजिंग 1,035 के मुकाबले 6 पर्सेंट ऊपर 1100 के भाव पर खुला था, लेकिन लगातार बढ़त के बाद इसमें 1,242 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया.
Just Dial Share Price: लोकल सर्च इंजन चलाने वाली कंपनी Just Dial के शेयर ने गुरुवार को धुआंधार तेजी दिखाई. इस स्मॉलकैप शेयर में आज 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया. स्टॉक आज पिछली क्लोजिंग 1,035 के मुकाबले 6 पर्सेंट ऊपर 1100 के भाव पर खुला था, लेकिन लगातार बढ़त के बाद इसमें 1,242 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया.
Just Dial ने पेश किए बढ़िया नतीजे
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे मंगलवार को आए इसके जून तिमाही के नतीजे माने जा रहे हैं. कंपनी ने सालाना आधार पर अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. इसका रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 280.6 करोड़ रुपये पर आया है. EBITDA 2.2X बढ़कर 36.7 करोड से 80.6 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 14.9% से बढ़कर 28.7% हो गया है. वहीं, प्रॉफिट में तो जबरदस्त ग्रोथ आई है. कंपनी का मुनाफा 69.3% बढ़कर 141.2 करोड़ रुपये पर आया है.
कंपनी का ट्रैफिक सालाना आधार पर 5.7% तो तिमाही आधार पर 6% बढ़कर 181.3 मिलियन रहा है. कुल एक्टिव लिस्टिंग में 18.2% (YoY) और 3.2% (QoQ) की बढ़त हुई है. कुल रेटिंग्स और रिव्यू भी 3.1% (YoY) बढ़ा है. एक्टिव पेड कैंपेन 7.9% (YoY) और 1.4% (QoQ) बढ़ा है.
Just Dial Share Price History
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर बात करें तो पिछले 5 दिनों में ये 25% चढ़ा है. 1 महीने में इसने 22.72% की तेजी दिखाई है. 6 महीने में ये 46% चढ़ा है. इस साल अभी तक ये शेयर 54% चढ़ चुका है. वहीं अगर 1 साल के ग्रोथ पर नजर डालें तो 18 जुलाई, 2023 को इसका भाव 794 रुपये था, जो बढ़कर 1,242 रुपये हो गया है.
03:25 PM IST