6 महीने में 45% तक मिल सकता है रिटर्न, एक्सपर्ट ने चुने ये 2 Midcap Stocks; जानें फ्रेश टारगेट
Midcap Stocks में बड़ी तेजी की संभावना बन रही है. आने वाले 9-12 महीनों में मिडकैप इंडेक्स में 25% की तेजी का अनुमान है. एक्सपर्ट ने 6 महीने में 45 फीसदी तक रिटर्न के लिए दो मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है.
शेयर बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है और खासकर मिडकैप इंडेक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. बाजार के जानकारों का मानना है कि Nifty Midcap 100 में बीते 18 महीनों से जारी कंसोलिडेशन के बाद नई तेजी की प्रबल संभावना है. आने वाली 3-4 तिमाही यानी 9-12 महीने में मिडकैप इंडेक्स में 25 फीसदी तक की तेजी आ सकती है और इंडेक्स का अगला टारगेट 36600 का स्तर होगा. मिडकैप के करीब 60 फीसदी स्टॉक इस समय 200 SMA (सिंपल मूविंग ऐवरेज) के ऊपर है. टेक्निकल आधार पर इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.
Expert Midcap Stocks
मिडकैप इंडेक्स में शानदार एक्शन और मजबूत आउटलुक के बीच ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने 2 मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. एक स्टॉक में 1-3 महीने के लिए निवेश करना है और दूसरे में 3-6 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. ये दोनों स्टॉक्स आपको झोली भरकर रिटर्न दे सकते हैं. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Hind Rectifiers और पोजिशनल आधार पर Tanla Platforms को निवेशकों के लिए चुना है.
Tanla Platforms share price
एक्सपर्ट ने पोजिशनल स्टॉक के रूप में Tanla Platforms को चुना है. कंपनी कर्जमुक्त है और यह क्लाउड कम्युनिकेशन बिजनेस में है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट CAGR 90 फीसदी से ज्यादा है. दस सालों का सेल्स CAGR 35 फीसदी के करीब है. पहला टारगेट 1000 रुपए का और दूसरा टारगेट 1120 रुपए का है. 780-785 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 650 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस रखना है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 2 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Hind Rectifiers
Positional Term- Tanla Platforms @AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockToBuy pic.twitter.com/X9ml9ijgTy
Tanla Platforms target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस समय यह स्टॉक ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 780 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1448 रुपए और न्यूनतम स्तर 493 रुपए का है. एक्सपर्ट का टारगेट मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले 47 फीसदी तक ज्यादा है. एक्सपर्ट का टारगेट 3-6 महीने के लिए है.
Hind Rectifiers share price
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Hind Rectifiers को चुना है. इस समय यह शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 294 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी पावर और सेमीकंडक्टर बनाती है. रेलवे इक्विपमेंट बनाने का भी इसका काम है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 322 रुपए और न्यूनतम स्तर 154 रुपए का है.
Hind Rectifiers target price
एक्सपर्ट ने 275-280 के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 260 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और शॉर्ट टर्म का टारगेट 340-350 रुपए तक का दिया गया है. टारगेट प्राइस मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:38 PM IST