1 से 12 महीनों में होगी बंपर कमाई, खरीद लें ये 3 Midcap Stocks; करेक्शन के बाद दौड़ेंगे
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जो करेक्शन के बाद अच्छी तेजी दिखाने को तैयार हैं. आप इनमें शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए भी पैसे लगा सकते हैं.
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजार लगातार छह दिनों की तेजी के बाद मंगलवार (8 अक्टूबर) को बड़ा कमबैक दिखा है. सेंसेक्स-निफ्टी बड़े उतार-चढ़ाव से गुजरे लेकिन बढ़त के साथ बंद हुए. खासकर सबसे अच्छी बात रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने पिछली गिरावट को रिकवर कर लिया. मिडकैप इंडेक्स आज 1300 अंक ऊपर दिखाई दिया. ऐसे में बाजार की रिकवरी और मिडकैप इंडेक्स में खरीदारी के बीच क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका है.
स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन भी जबरदस्त हैं. कुछ मिडकैप शेयरों पर बुलिश राय आ रही है. मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जो करेक्शन के बाद अच्छी तेजी दिखाने को तैयार हैं. आप इनमें शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए भी पैसे लगा सकते हैं. आउटलुक भी पॉजिटिव है. अगर आप भी बाजार की तेजी में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाना चाहते हैं, मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.
1. Short Term Stock: Roto Pumps
टारगेट प्राइस: ₹547/560
स्टॉपलॉस: ₹499
अवधि- 1-3 महीने
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
संदीप जैन के अनुसार, Roto Pumps एक अच्छा शॉर्ट टर्म स्टॉक हो सकता है, जो मौजूदा बाजार में भी अच्छी तेजी दिखा सकता है. फंडामेंटल्स तो अच्छे हैं ही, कंपनी के प्रॉस्पेक्ट्स भी बहुत अच्छे हैं. कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और बढ़ती मांग के चलते इसकी ग्रोथ संभावनाएं अच्छी हैं. स्टॉक करेक्ट होकर खरीदारी के लिए बढ़िया लेवल पर भी आया है, तो यहां निवेश की सलाह रहेगी.
2. Positional Term Stock: Rate Gain Travels
टारगेट प्राइस: ₹810/830
स्टॉपलॉस: ₹720
अवधि- 3-6 महीने
Rate Gain Travels Tech में पोजीशनल स्टॉक के तौर पर निवेश करने की सलाह है. इस स्टॉक को मौजूदा लेवल से खरीदने की सलाह है. टूरिज्म इंडस्ट्री की ग्रोथ पर बुलिश राय बन रही है. स्टॉक में करेक्शन और कंसॉलिडेशन दोनों हो चुका है. कंपनी का यूनीक बिजनेस भी है. एयरलाइन, होटेल, ट्रैवल एजेंट्स के साथ काम करती है. जबरदस्त रेवेन्यू मॉडल है. ग्रोथ के मुकाबले वैल्युएशन भी महंगे नहीं हैं. स्टॉक यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं रखता है. कोविड के बाद यात्रा में वृद्धि और कंपनी की तकनीकी क्षमता इसे एक सुरक्षित निवेश बनाती है.
3. Long Term Stocks: Sundram Fasteners
टारगेट प्राइस: ₹1650
स्टॉपलॉस: ---
अवधि- 9-12 महीने
Sundram Fasteners लॉन्ग टर्म के लिए एक मजबूत स्टॉक ऑप्शन है. TVS ग्रुप की ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. मजबूत पैरेंटेज कंपनी है. हालांकि, ऑटो स्टॉक्स में अभी उतनी मूवमेंट नहीं है, लेकिन ये स्टॉक अभी बहुत सही कंसॉलिडेशन में है. अच्छे लेवल पर खरीदारी का मौका है. कंपनी की स्थिर ग्रोथ और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी उपस्थिति इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. FIIs, DIIs का भी डार्लिंग स्टॉक है. इसके अलावा, फंडामेंटल मजबूत हैं और आने वाले वर्षों में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये Zee Business के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST