करेक्शन के बाद 'रिटर्न मशीन' बनने को तैयार ये 3 Midcap Stocks, जानें TGT
Best Midcap Stocks to BUY 2024: शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks हैं- Hindustan Zinc, Lemon Tree Hotels और Bharat Dynamics, जिनमें खरीदारी की राय है.
Best Midcap Stocks to BUY 2024: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले हफ्ते से ही सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में लगातार करेक्शन दिखा है. लेकिन इस बीच स्टॉक्स में हलचल भी बनी हुई है. इस हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स (Mid-Smallcap Index) बढ़त बनाने में कामयाब रहे. इंडेक्स पर कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें करेक्शन के बाद अच्छी तेजी का सेटअप बन रहा है. टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक बढ़िया तेजी दिखाने को तैयार दिख रहे हैं.
इस करेक्शन में आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. मिडकैप स्टॉक्स (Midcap Stocks) पर रेकमेंडेशन आ रही हैं. अच्छे फंडामेंटल्स और ग्रोथ आउटलुक के चलते ऐसे मिडकैप शेयरों पर सलाह आई है, जिनमें आप शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks हैं- Hindustan Zinc, Lemon Tree Hotels और Bharat Dynamics, जिनमें खरीदारी की राय है.
Short Term- Hindustan Zinc
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Hindustan Zinc अच्छा काउंटर हो सकता है. इसमें अच्छे-खासे कंसॉलिडेशन के बाद हाल ही में करेक्शन आया था. इसमें हल्की मुनाफावसूली भी आई है. डेली और वीकली चार्ट पर मजबूत सेटअप दिख रहा है. 530/550 के लेवल के लिए खरीदारी करके चल सकते हैं. 489 का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है.
Positional Term- Lemon Tree Hotels
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजीशनल स्टॉक ढूंढ रहे हैं तो Lemon Tree Hotels पर मौजूदा भाव पर खरीदारी की राय आ रही है. फंडामेंटली बहुत मजबूत शेयर है. इसमें अच्छा-खासा करेक्शन हो चुका है. स्टॉक ने 112-115 के पास डबल बॉटम बनाया था. रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. 30 के ऊपर इसमें फ्रेश बाइंग आ सकती है. ये इस लेवल के ऊपर भी जा सकता है. डेली चार्ट सेटअप भी मजबूत है. इसमें करंट लेवल या डिप पर खरीदारी करने की राय है. इसमें 3-6 महीनों के लिए 138/147 के भाव के लिए खरीदारी की राय है. 112 पर स्टॉपलॉस रख सकते हैं.
Long Term- Bharat Dynamics
लॉन्ग टर्म के लिए डिफेंस सेक्टर के स्टॉक Bharat Dynamics Limited को चुना है. सेक्टर में पिछले 3-4 महीने में करेक्शन आया है. ये स्टॉक भी ऑल टाइम हाई से 40% गिरा है. अभी 1100 के करीबन बेस बना हुआ है. वीकली चार्ट पर रिवर्सल पैटर्न बन रहा है. 200 दिनों का मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. डेली चार्ट पर भी अच्छा सेटअप बना हुआ है. यहां से स्टॉक में एक साल में 20-22% का अपासाइड देखने को मिल सकता है, ऐसे में यहां पर 1080 के स्टॉपलॉस के साथ 1355/1475 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं.
04:27 PM IST