गिरावट में भी आउटपरफॉर्म करेंगे ये Midcap Stocks, करेक्टेड लेवल से खरीद लें
Midcap Stocks to BUY: अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं.
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली जारी है. बुधवार (23 अक्टूबर) को बाजार गिरावट पर ही थे, हालांकि, एक बात थोड़ी राहत भरी रही कि बाजार बहुत ज्यादा गिरावट लेकर बंद नहीं हुए. खासकर निफ्टी और बैंक निफ्टी. मंगलवार की शार्प गिरावट के बाद आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी भी बाजार के लिए थोड़ी राहत लेकर आई. कारोबार के दौरान इंडेक्सेस पर अच्छी तेजी भी दर्ज हुई थी, लेकिन आखिरी घंटे में मुनाफावसूली के चलते इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. ऐसे में अगर बाजार बढ़त नहीं भी बनाते हैं, तो भी थोड़ी स्थिरता की उम्मीद रहेगी.
लेकिन इस बीच बाजार में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप शाह के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks आए हैं.
Short Term- BSE Ltd.
शॉर्ट टर्म के लिए BSE Ltd. में खरीदारी की राय है. शेयर 4250 के आसपास चल रहा है. इस लेवल पर खरीदारी की राय बन रही है. ये 4800-4900 के लेवल से करेक्ट हो चुका है. स्टॉक सारे मूविंग एवरेज पैटर्न पर स्ट्रॉन्ग है. NSE के वैल्युएशन और IPO की चर्चाओं पर शेयर में लगातार मूवमेंट दिखता रहेगा और यहां अच्छी तेजी आ सकती है. इसमें के स्तर पर निवेश पर राय है. स्टॉपलॉस के स्तर पर लगाकर चलें.
Positional Term- Nuvama Wealth
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजीशनल पिक के लिए सुदीप शाह ने चुना है Nuvama Wealth को. स्टॉक में पिछले कुछ दिनों में अच्छा रनअप आया था. ऊपरी स्तरों से करेक्ट भी हो चुका है. ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर पर अभी भी अच्छा पैटर्न है. बाजार में सेलिंग का इसपर अभी बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है. पिछले तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं, तो इसमें अच्छी ट्रेजेक्टरी में ही स्टॉक की परफॉर्मेंस रही है. टेक्नो-फंडा निवेश के लिए इस शेयर में अच्छा मौका मिल सकता है. स्टॉक 7200 से 7400 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 6600 पर लगाएं.
Long Term- Varun Beverages
लॉन्ग टर्म के लिहाज से Varun Beverages में खरीदारी की राय है. गिरावट में भी मजबूत रहने वाला शेयर है. इस स्टॉक ने पिछली गिरावटों में अच्छी तेजी दिखाई है. 615-616 के आसपास भाव चल रहा है. स्टॉक 600 के रेंज में ट्रेड कर रहा है. लेकिन इसके तिमाही नतीजे बहुत अच्छे आ रहे हैं. स्टॉक टाइमवाइज करेक्शन में है. मिडकैप इंडेक्स में गिरावट के बावजूद इसमें बड़ा नुकसान नहीं आया है, तो ये एक तरह का आउटपरफॉर्मेंस है. इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं. इसमें Dip पर खरीदारी की राय है. 720/750 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है.
04:50 PM IST