3 दमदार Midcap Stock में खरीदारी का मौका, 30% तक मिलेगा रिटर्न
Midcap Stock to BUY: शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Stock to BUY: पिछले महीने विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई से 7 फीसदी तक नीचे आ गया है. बाजार में करेक्शन के बीच चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका बना है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Gujarat Fluorochemicals, Epack Durable और CDSL शामिल है.
Gujarat Fluorochemicals Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट आशीष चतुरमोहता ने लॉन्ग-टर्म पिक में Gujarat Fluorochemicals को शामिल किया है. टारगेट प्राइस 5400/5500 रुपये प्रति शेयर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 28 फीसदी तक उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि Gujarat Fluoro, फ्लूरो पॉलिमर्स की लीडिंग प्रोड्यूसर है. ग्लोबल टॉप 5 प्रोड्यूसर्स में शामिल है. इसके अलावा, Fluoro स्पेशियलिटी केमिकल्स इसका दूसरा सेगमेंट है. कंपनी रेफ्रिजरेंट गैसेस में भी कंपनी HCFC22 का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है.
कंपनी ने हाल ही में ईवी सेगमेंट में काम करने के लिए एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है. LMP औऱ NMC बैटरी पर काम कर रही है. इन बैटरी के अंदर में 40 फीसदी वैल्यू को कंटेट लगेगा, उसमें Gujarat Fluoro काम कर रही है. इस सब्सिडियरी कंपनी 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है. इसकी वजह से इस सब्सिडियरी कंपनी का वैल्युएशन आज 25,000 करोड़ रुपये तक आंका जा रहा है. FY27 तक कंपनी 150 रुपये तक EPS बनाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- ₹2185 तक जाएगा Pharma Stock, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Epack Durable Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजिशनल पिक में हाउसहोल्ड अप्लायंस Epack Durable में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 390 रुपये प्रति शेयर रखना है. 1 नवंबर 2024 को स्टॉक 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 430.25 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, यह दूसरी सबसे बड़ी ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर है. रूम एसी सेगमेंट में 24 फीसदी मार्केट शेयर है. तापमान बढ़ने, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन की स्पीड को देखते हुए रूम एसी सेगमेंट 40 से 50 फीसदी ग्रोथ करेगा. Epack Durable की आरएंडडी कैपेसिटी काफी मजबूत है. एक्सपर्ट का मानना है कि स्मॉल डोमेस्टिक अप्लायंस और लार्ज डोमेस्टिक अप्लायंस, दोनों ही सेगमेंट में कंपनी काम कर रही है. इसके चलते आने वाले समय में कंपनी का टर्नओवर 4 गुना होगा. 12 फीसदी वैल्यूम ग्रोथ आ सकती है. इसके साथ ही कंपनी कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में भी काम करने की तैयारी कर रहा है. यह सेगमेंट 16 फीसदी के आस-पास ग्रो करेगा. FY27 में कंपनी का EPS 16 रुपये पर आएगा. 35 गुना मल्टीपल देखें तो 550 रुपये तक के टारगेट देखने को आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence कंपनी का रिजल्ट जारी, Q2 में 276% बढ़ा मुनाफा, 2 साल में दिया 840% रिटर्न
CDSL Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म पिक में CDSL को शामिल किया है, स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 1,650 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 1,450 रुपये रखना है. 1 नवंबर 2024 को स्टॉक 1554.95 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 6 फीसदी का उछाल आ सकता है.
एक्सपर्ट का कहना है कि न्यू अकाउंट ओपनिंग मार्केट में कंपनी का 81 फीसदी मार्केट शेयर है. सीडीएसएल के इंश्योरेंस डिपॉजिटरी एक बहुत बड़ा अवसर बनी रहेगी. अनलिस्टेड कंपनियों के जो कैपिटल स्ट्रक्चर में बदलाव होगा, वहां पर भी शेयर के डीमैटरियलाइज होना शुरू होगा, जिसका एडवांटेज भी सीडीएसल को मिलेगा. 1 से 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
ये भी पढ़ें- आलू की ये किस्म किसानों को बनाएगी मालामाल, 75% सब्सिडी पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:58 PM IST