मिडकैप शेयरों की आंधी में दनादन बनेगा मुनाफा, ये 3 Midcap Stocks खरीद लें
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Sep 13, 2024 04:37 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में ये हफ्ता रिकॉर्ड हाई के नाम रहा है. बाजार ने गुरुवार को नया लाइफटाइम हाई बनाया था, लेकिन इसके बाद शुक्रवार को हल्की मुनाफावसूली के चलते सुस्ती दिखाई दी. लेकिन इसके बावजूद मिडकैप इंडेक्स की तेजी पर कोई ब्रेक नहीं लगा पाया. शुक्रवार को मिडकैप इंडेक्स पहली बार 60,000 के पार गया और इसके पार ही क्लोजिंग दी. ऐसे में मिडकैप शेयरों की तगड़ी तेजी में सही स्टॉक्स पोर्टफोलियो में हों तो बढ़िया मुनाफा तो तय है.
1/4
Midcap Stocks to BUY
रिकॉर्ड हाई की तेजी में निवेश के मौके भी बन रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स से भी अच्छे स्टॉक्स चुन सकते हैं, जिनमें आप शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसे लगा सकते हैं, ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks हैं. इन 3 शेयरों में खरीदारी करके चल सकते हैं.
2/4
Short Term- Tata Tech
शॉर्ट टर्म के लिए टाटा ग्रुप के आईटी स्टॉक Tata Technologies में निवेश कर सकते हैं. शेयर अभी 1089 के आसपास चल रहा है. करेक्शन मोड में गया था. पिछले 8-9 महीनों में करेक्ट हुआ है. 1,000 के लेवल पर बेस बना हुआ है. हाल ही में बढ़िया वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट हुआ था. अभी चार्ट स्ट्रक्चर बहुत मजबूत दिख रहा है. इसमें आपको 1049 का स्टॉपलॉस लगाकर 1145 और 1175 के टारगेट के लिए निवेश करने की सलाह है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- Sterling & Wilson
पोजीशनल टर्म के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के स्टॉक Sterling & Wilson में खरीदारी की राय है. कैंडलस्टिक चार्ट पर बुलिश है. इसमें ब्रेकआउट आ चुका है. ये शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के लेवल के ऊपर ही चल रहा है. ये डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. आगे स्टॉक आउटपरफॉर्म कर सकता है. इसमें अभी डिप पर खरीदारी करने की राय है. 3 से 6 महीने के लिए के 830/900 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं. 680 का स्टॉपलॉस रखना है.
4/4