मल्टीबैगर Midcap Stock में लगाएं पैसा, शॉर्ट टर्म होगा तगड़ा मुनाफा!
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jan 14, 2025 05:28 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में जनवरी का महीना अभी तक बड़े उतार-चढ़ाव देख रहा है. बजट के पहले भी बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. लेकिन इस बीच मंगलवार का कारोबारी सत्र बाजार के लिए अच्छी रिकवरी लेकर आया. शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद बाजार की तेजी राहत भरी रही सेंसेक्स, निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी में तगड़ी तेजी रही. लेकिन इस बीच मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बड़ी खरीदारी लौटती हुई दिखी.
1/6
Nifty Midcap Index
आज निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स जहां 2.45% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 100 भी 1.98% की तगड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ. ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी फिर से बाजार में निवेशकों का भरोसा दिखाता है. तो ऐसे में छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए मल्टीबैगर स्टॉक MPS Ltd. में खरीदारी की सलाह है.
2/6
MPS Ltd. Share Price
ई-लर्निंग सॉल्यूशन वाली कंपनी MPS Ltd. के शेयर में खरीदारी करने की सलाह है. शेयर अभी 1875 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 1790 का स्टॉपलॉस लगाएं और 2050/2090 का टारगेट प्राइस रहेगा. बाजार के करेक्शन में इस शेयर में खरीदारी की राय है. करेक्शन वाले बाजार में रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो बेहतर हो जाता है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. स्टॉक पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. तो यहां शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
MPS Limited Share Price History
MPS के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो मंगलवार को शेयर 8% की तेजी के साथ 1992 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इसके पहले सोमवार को इसका भाव 1770 के आसपास गिर गया था. शेयर ने 28 अगस्त, 2024 को 2469 का 52 हफ्तों का हाई बनाया था. पिछले 1 साल में शेयर में 16% की तेजी रही है. वहीं, शेयर ने पिछले 5 सालों में 300% का रिटर्न दिया है.
4/6
Eris Lifesciences Share Price
संदीप जैन ने अपने चहेते स्टॉक Eris Lifesciences में खरीदारी की राय दी है. शेयर 1600 के लेवल से करेक्ट होकर 1285 के आसपास चल रहा है. कंपनी जबरदस्त रिजल्ट दे रही है. अच्छा-खासा एक्सपोर्ट है. डोमेस्टिक फॉर्मूलेशन में भी ये अच्छा काम कर रहे हैं. सेल्स की ग्रोथ बहुत बढ़िया रही है. प्रमोटर्स की बड़ी शेयरहोल्डिंग है, साथ ही FIIs, DIIs का भी भरोसा दिखता है. इसमें 1210 का स्टॉपलॉस लगाते हुए 1370/1410 का टारगेट प्राइस रहेगा.
5/6
CRISIL Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए CRISIL में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 5898 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 9-12 महीने के लिए इसमें 6,730 का टारगेट रहेगा. इस स्टॉक में धीरे-धीरे खरीदारी करनी है. करेक्शन आता भी है तो भी घबराएं नहीं. रेजिलिएंट स्टॉक है. नीचे आता है तो और एक्युमुलेट करना चाहिए. वैल्यूएशन, ग्रोथ और मार्केट लीडरशिप के लिहाज से मजबूत कंपनी है. तीसरी तिमाही के नंबर भी अच्छे थे. दिसंबर, 2023 के आंकड़े भी दमदार रहे थे.
6/6