Personal Loan लेना चाहते हैं? पहले देख लीजिए इन 5 बैंकों के Interest Rate, वरना बाद में सोचेंगे महंगा पड़ गया!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 14, 2025 05:33 PM IST
अगर आप भी लोन (Loan) लेने की सोच रहे हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि तमाम बैंकों के एमसीएलआर (MCLR) रेट क्या हैं. एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट वह दर होती है, जिसका आपके लोन की ब्याज दर पर सीधा असर होता है. कोई भी बैंक एमसीएलआर से कम की दर (Interest Rates) पर लोन (Personal Loan) नहीं दे सकता है. आइए जानते हैं जनवरी 2025 में देश के टॉप-5 बैंकों के क्या है एमसीएलआर रेट.
1/5
1- HDFC Bank Loan Rates
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट एमसीएलआर को 5 बेसिस प्वाइंट घटाया गया है. अब ओवरनाइट एमसीएलआर 9.15 फीसदी हो गई है, जो पहले 9.20 फीसदी थी. 1 महीने का एमसीएलआर 9.20 फीसदी है. 3 महीने का एमसीएलआर 9.30 फीसदी है. इनके अलावा 6 महीने और 1 साल का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट घटकर 9.40 फीसदी हो गया है. वहीं 2 साल का एमसीएलआर 9.45 फीसदी है. 3 साल के एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए इसे 9.45 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 9.50 फीसदी था.
2/5
2- Bank of Baroda Loan Rates
TRENDING NOW
3/5
3- Canara Bank loan rates
4/5
4- PNB loan rates
5/5