टिक-टिक के साथ बज रही शेयर बाजार के लिए खतरे की घंटी, फिर से 12 साल बाद बन रहा 2013 वाला पैटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 14, 2025 05:27 PM IST
शेयर बाजार में जिस तरह से गिरावट देखी जा रही है. यह विशेषज्ञों को हर 12 साल पर बाजार के साथ होने वाली उस घटना को याद दिला रहा है, जिसमें लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए स्वाहा हो जाते हैं. 2025 शुरू होने के बाद से अब तक बाजार 2 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है, जिसमें लाखों करोड़ रुपए लोगों के डूब चुके हैं. चलिए हर 12 साल पर बनने वाले उस पैटर्न को समझते हैं, जो चीनी राशि से जुड़ा हुआ है.
1/5
क्या है इसका मतलब?
2/5
2013 में दिखी थी ये हलचल
TRENDING NOW
3/5
2001 में आई ये मुसीबत
4/5