Namo Bharat के बाद NCRTC ने दी मेरठ को एक और खुशखबरी, शुरू हो गया मेट्रो ट्रेन का ट्रायल, जानिए डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 14, 2025 05:06 PM IST
Meerut Metro Trial Run: नई दिल्ली को मेरठ से जोड़ने के लिए नमो भारत जैसा हाई स्पीड ट्रांसपोर्टेशन मीडिमय देने के बाद अब नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने मेरठ के लोगों को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है. मेरठ में मेट्रो ट्रेन को लेकर ट्रायल रन की शुरुआत की जा चुकी है. इस ट्रायर रन के दौरान ट्रेनों को अलग-अलग गति पर मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के पहले तक चलाकर परीक्षण किया जाएगा. ट्रायल रन में ट्रेनों के ट्रैक और ट्रैक्शन की जांच की जाती है. मेरठ साउथ स्टेशन से ट्रेन को भूमिगत सेक्शन के पहले तक बहुत धीमी गति से चलाया गया और फिर लौटते समय गति को बढ़ाया गया.
1/5
135 किमी/घंटा की स्पीड पर हुई टेस्टिंग
2/5
इन चीजों की हो रही टेस्टिंग
बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रायल रन के दौरान विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं. इनमें बालू की बोरियों से वजन परीक्षण और गतिशील परिस्थितियों में सुरक्षा जांच शामिल है. साथ ही, यात्रियों की सवारी के आराम का आकलन करने के लिए ट्रेनों को कॉरिडोर के विभिन्न मोड़ों पर चलाया जाता है. ट्रायल में यह भी देखा जा रहा है कि ट्रेन का प्रदर्शन सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD), और ओवरहेड सप्लाई सिस्टम जैसे सबसिस्टम्स के साथ कैसा है.
TRENDING NOW
3/5
गुजरात के सावली में बन रहीं ट्रेनें
4/5
आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें
5/5