बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर बड़ा अपडेट, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में 300% रिटर्न
Written By: संजीत कुमार
Tue, Jan 14, 2025 05:37 PM IST
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपेशन लिमिटेड (IRFC) पर बड़ी खबर आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) ने कहा कि वह झारखंड के लातेहार जिले में एक कोल ब्लॉक की फाइनेंसिंग के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1 Bidder) बनी है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) है. इसने 2 साल में निवेशकों को लगभग 300 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
1/5
₹3167 करोड़ के ऑर्डर के लिए L1 बिडर
2/5
PVUNL द्वारा बनाई जा रही ये प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
3/5
कैप्टिव कोल सोर्स के तौर आवंटित कोल ब्लॉक
PVUNL को कैप्टिव कोल सोर्स के तौर पर आवंटित किया गया यह कोल ब्लॉक कंपनी के प्रोजेक्ट साइट तक कोयले के ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाकर कंपनी के संचालन में सहायता करेगा. ब्लॉक से निकाले गए कोयले को माइन-गेन-रेल (MGR) सिस्टम के जरिए चेतर स्टेशन तक ले जाया जाएगा और फिर भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करके उसे ले जाया जाएगा.
4/5