IPO ने निवेशकों पर बरसाया था पैसा, अब पावर कंपनी ने जारी किए दमदार Q2 नतीजे, 17% उछला मुनाफा
Waaree Energies Q2 Results: IPO की दमदार लिस्टिंग के बाद Waaree Energies ने अपना पहले नतीजे जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 17.35 फीसदी बढ़ा है. साथ ही कामकाजी मुनाफे, आय के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन किया है.
Waaree Energies Q2 Results: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Waaree Energies ने आईपीओ के बाद पहली नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.35 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही आय और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में कंपनी के लिए तिमाही अच्छी रही है. आय में जहां 2.95 फीसदी और कामकाजी मुनाफे में 14.01 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी का शेयर दमदार तेजी के साथ बंद हुआ.
Waaree Energies Q2 Results: 375.66 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
Waaree Energies की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक एनर्जी कंपना का 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा 375.66 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 320.12 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में वारी एनर्जी की कुल इनकम सालाना आधार पर 3,558.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,663.46 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 17.98% रुपए बढ़कर 776.78 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 658.39 करोड़ रुपए थी.
Waaree Energies Q2 Results: 613.93 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा, मार्जिन में भी इजाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक Waaree Energies का कामकाजी मुनाफा दूसरी तिमाही में 613.93 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 538.50 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 15.13% से बढ़कर 16.76% हो गया है. पहली छमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 14.74 फीसदी बढ़कर 1,253.92 करोड़ रुपए हो गया है. ये पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में ये 1,092.80 करोड़ रुपए है.
Waaree Energies Q2 Results: 6.81 फीसदी चढ़कर बंद हुआ शेयर, 70% लिस्टिंग गेन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर Waaree Energies का शेयर 6.81% या 198.60 अंकों की तेजी के साथ 3115.50 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 6.46 % या 188.55 अंक चढ़कर 3,106 रुपए पर बंद हुआ. 28 अक्टूबर को कंपनी के IPO ने दलाल स्ट्रीट पर धमाकेदार लिस्टिंग की है. Waaree Energies Share BSE पर 70% प्रीमियम के साथ 2,550 पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर 66.3% प्रीमियम के साथ 2500 पर इसकी लिस्टिंग हुई.
10:46 PM IST