Spicejet की बढ़ी मुश्किलें, NCLT में एयरलाइन कंपनी के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं, जारी हुआ नोटिस
Spicejet NCLT Update: साबरमती एविएशन और जेटएयर 17 ने सोमवार को NCLT में किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं दायर कीं है.
Spicejet NCLT Update: साबरमती एविएशन और जेटएयर 17 ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं दायर कीं है. एनसीएलटी ने ऑपरेशनल क्रेडिटर साबरमती एविएशन की याचिका पर एयरलाइन को नोटिस जारी किया है.दूसरे शिकायतकर्ता जेटएयर 17 से 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने दावों के समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा गया है.
स्पाइसजेट दाखिल करेगी जवाब, जेटएयर 17 की याचिका का किया विरोध
NCLT की कार्यवाही के दौरान स्पाइसजेट का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर एडवोकेट कृष्णेंदु दत्ता ने कहा कि साबरमती एविएशन की याचिका पर जवाब दाखिल किया जाएगा. उन्होंने हालांकि जेटएयर 17 की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक ऑपरेशनल क्रेडिटर के तौर परमें उनके दावे विवादित हैं. आपको बता दें कि जेटएयर 17 आयरलैंड की कंपनी है, जो हवाई पैसेंजर ट्रांसपोर्ट से जुड़े इक्विपमेंट पट्टे पर देती है.
स्पाइसजेट का दावा, जेटएयर 17 के साथ नहीं किया पट्टा समझौता
NCLT में स्पाइसजेट ने दावा किया कि उसने जेटएयर 17 के साथ कोई पट्टा समझौता नहीं किया, जिसके बाद न्यायाधिकरण ने कंपनी से अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने को कहा है. गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने इससे पहले एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सुलझा दिया था. कुल 2.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर में एयरलाइन कंपनी 13 क्यू400 विमानों का स्वामित्व लेगी. इस समाधान से 6.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर (574 करोड़ रुपये) की बचत होगी.
तेजी के साथ बंद हुआ स्पाइसजेट का शेयर, एक साल में दिया 46.51% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्पाइसजेट का शेयर BSE पर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान +0.76% या 0.42 अंकों की तेजी के साथ 55.79 रुपए पर बंद हुआ है. स्पाइसजेट का शेयर इस साल 8 फीसदी का टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 79.70 रुपए और 52 वीक लो 37.88 रुपए है. पिछले एक साल में स्पाइसजेट के शेयर ने 46.51% रिटर्न दिया है. स्पाइसजेट का मार्केट कैप 07.15 हजार करोड़ रुपए है.
09:44 PM IST