SpiceJet ने फैलाए पंख, इन 8 शहरों में शुरू कर रही नई फ्लाइट सर्विस, 15 नवंबर से शुरू होंगी उड़ानें
SpiceJet New Flight Services: भारतीय एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने घरेलू नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है. 15 नवंबर 2024 से आठ नई घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा.
SpiceJet New Flight Services: भारतीय एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने घरेलू नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है. 15 नवंबर 2024 से आठ नई घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा. नये मार्गों में जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी अहमदाबाद से पुणे के लिये भी घरेलू विमान सेवा शुरू करेगी. अक्टूबर महीने में ही स्पाइसजेट ने 32 नई उड़ानों की घोषणा की थी, जिसमें दो नई अंतराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली से फुकेट के लिए भी शुरू किया गया था, इसी क्रम में आठ नये घरेलू मार्गो पर सेवा विस्तार किया जाएगा.
इन शहरों के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट सर्विस
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने बताया कि "जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद तथा अहमदाबाद से पुणे के बीच उड़ानों को शुरू करते हुए हम काफी उत्साहित हैं, जिससे हमारे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर उपलब्ध कराया जा सके. नई उड़ानों को शुरू करना, यात्रियों के प्रति बेहतर सेवा की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
पिछले महीने शुरू हुई थी 2 नई फ्लाइट सर्विस
पिछले महीने स्पाइसजेट ने भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उडान' के अंतर्गत, कर्नाटक के शिवमोगा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा था तथा चेन्नई से कोच्चि तक दो सेवाएं शुरू की थी, जिससे देश के स्थानीय व मेट्रोपोलिटन शहरों के बीच के वायुमार्ग के नेटवर्क को बेहतर किया जा सके.
स्पाइसजेट ने तैनात किए नए एयरक्राफ्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देबोजो महर्षि ने बताया कि टियर टू और देश के अन्य शहरों से इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. सर्दियों की हमारी विस्तारित सेवाओं में हमने अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू उड़ान मार्गों को शुरू किया है. इन नई उड़ानों के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, किफायती और निर्बाध यात्रा का अनुभव कराना चाहते हैं.
इसके लिए स्पाइसजेट 78 सीटर Q400 एअरक्राफ्ट तैनात करेगा. नई उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है. वेबसाइट www.spicejet.com के माध्यम से यात्री अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही स्पाइसजेट के मोबाइल एप, ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवलिंग एजेट से भी टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है.
06:20 PM IST