Spicejet ने सभी कर्मचारियों के बकाया PF का किया भुगतान, QIP से जुटाए थे ₹3000 करोड़, शेयर में दिखी तेजी
Spicejet Airlines Update: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों के बकाया पीएफ का भुगतान कर दिया है. ये पीएफ दो साल से लंबित था. कंपनी ने हाल ही में QIP के जरिए 3000 करोड़ रुपए जुटाए थे.
Spicejet Airlines Update: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने दो साल से लंबित अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंड फंड (PF) का भुगतान कर दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है. इसके अलावा स्पाइसजेट ने विमान लीज देने वालों और अन्य लेनदारों के साथ कई बकाया विवादों को भी सुलझा लिया है, जिससे उसकी बैलेंस शीट में काफी सुधार हुआ है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
160.07 करोड़ रुपए के PF का किया भुगतान, ब्याज भुगतान से बचत की उम्मीद
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट ने दो साल से लंबित कर्मचारियों के 160.07 करोड़ रुपये के भविष्य निधि (PF) के बकाया का भुगतान कर दिया है. कंपनी ने पिछले तीन महीनों में टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS), गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) और कर्मचारियों के वेतन सहित सभी वैधानिक देनदारियों का भुगतान किया है. स्पाइसजेट अब अपने लीगल देनदारियों के भुगतान के साथ ब्याज भुगतान पर काफी बचत करने की उम्मीद कर रही है.
QIP से जुटाए 3000 करोड़ रुपए, कैश फ्लो का किया इस्तेमाल
स्पाइसजेट के मुताबिक यह भुगतान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद संभव हुआ है. स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, अजय सिंह ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के कल्याण और वित्तीय जवाबदेही के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने अक्टूबर 2024 से PF और TDS भुगतान सहित अपने वैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए अपने इंटरनल कैश फ्लो का इस्तेमाल किया है.
क्रेडिट रेटिंग को किया गया था अपडेट, शेयर में दिखी तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्टे रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड ने हाल ही में स्पाइसजेट की क्रेडिट रेटिंग को चार रैंक ऊपर कर दिया है, जो वित्तीय स्थिरता और ऑपरेशन फ्लेक्सीबिलिटी की दिशा में एयरलाइन के कोशिशों को दर्शाता है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्पाइसजेट का शेयर BSE पर 1.38% या 0.80 अंक की तेजी के साथ 58.59 रुपए पर बंद हुआ है. स्पाइसजेट के शेयर का 52 वीक हाई 79.90 और 52 वीक लो 46 रुपए है. सालभर में शेयर ने 2.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
04:11 PM IST