BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर फोकस में, कच्चे तेल पर बढ़ा विंडफॉल टैक्स; पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
कच्चे तेल पर आज से विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया गया है, वहीं भेल के शेयर बड़े ऑर्डर के चलते फोकस में हैं. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ.
नए साल की छुट्टियों के बाद ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों पर नजर है. कच्चे तेल पर आज से विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया गया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
GIFT NIFTY 50 अंक चढ़कर 21875 के पास पहुंचा है. नए साल की छुट्टी के बाद डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर दर्ज किया गया है. जापान के बाजार आज और कल भी बंद रहेंगे. पढें Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तगड़े एक्शन के संकेत, GIFT Nifty 21900 के नीचे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चे तेल में फिर से रिकवरी आई है. 3 दिन गिरने के बाद कच्चा तेल करीब 1 परसेंट चढ़कर 78 डॉलर के पास पहुंचा है. सोना 63,300 और चांदी 74400 के ऊपर सपाट चल रही है.
3. ऑटो सेल्स
दिसंबर में गाड़ियों की बिक्री अनुमान से कम रही. Tata Motors की कुल बिक्री साढ़े चार परसेंट बढ़ी तो TVS मोटर की बिक्री में 25 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 7 परसेंट की गिरावट दिखी.
4. बिजनेस अपडेट
कुछ कंपनियों ने अपने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए. इसमें अल्ट्राटेक की बिक्री 6 परसेंट बढ़ी. साउथ इंडियन बैंक के ग्रॉस एडवांसेज 11 परसेंट तो धनलक्ष्मी बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में 12 परसेंट ग्रोथ दर्ज हुई है.
5. BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर
BHEL को नौसेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है. भारी उद्योग मंत्री ने बताया कि इस ऑर्डर के साथ कंपनी 80 वंदे भारत ट्रेन भी बनाएगी. इसके चलते आज भेल के शेयर फोकस में रह सकते हैं. पढ़ें: BHEL, ONGC, Oil India, LIC समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में बनेगा ट्रेड का मौका
6. GST Collection
दिसंबर का GST कलेक्शन 10% बढ़कर एक लाख पैंसठ हजार करोड़ रुपए हुआ है. हालांकि, ये तीन महीने में सबसे कम GST कलेक्शन है.
7. विंडफॉल टैक्स
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 1300 से बढ़कर 2300 रुपए टन कर दिया गया है. वहीं, डीजल और ATF पर अतिरिक्त ड्यूटी घटकर शून्य हो गई है. पढ़ें: Windfall Tax: कच्चे तेल पर टैक्स बढ़ा, डीजल और ATF से ड्यूटी हुई जीरो
08:11 AM IST