Stock Market Closing Highlights: साल के आखिरी दिन बाजार में तेज उठापटक, मिली-जुली रही क्लोजिंग; इन शेयरों ने दिखाया दम
Stock Market News: साल के आखिरी दिन जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पूरा दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहा और अंत में मिली-जुली क्लोजिंग देखने को मिली.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (31 दिसंबर) को साल के आखिरी दिन जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पूरा दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहा और अंत में मिली-जुली क्लोजिंग देखने को मिली. निफ्टी 23,644 पर सपाट बंद हुआ. सेंसेक्स 109 अंक गिरकर 78,139 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 92 अंक गिरकर 50,860 पर बंद हुआ.
बाजार में आईटी शेयरों में गिरावट से दबाव पड़ा. इसके साथ फाइनेंशियल शेयर, रियल्टी इंडेक्स भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. ऑयल एंड गैस, फार्मा, प्राइवेट बैंक जैसे इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पर BEL, ONGC, Kotak Bank, Trent, Coal India जैसे शेयर टॉप गेनर बने और Adani Enterprise, Tech Mahindra, TCS, Infosys, SBI Life में गिरावट दर्ज हुई.
सुबह ट्रेडिंग सेशन की कमजोर शुरुआत हुई थी. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 266 अंक गिरकर 77,982 पर खुला. निफ्टी पर 84 अंक गिरकर 23,560 पर खुला. बैंक निफ्टी 304 अंक गिरकर 50,648 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 6 पैसे कमजोर 85.59/$ पर खुला.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिकी बाजार भारी उठापटक के बीच लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट पर बंद हुए. डाओ नीचे से 300 अंक संभलने के बावजूद सवा चार सौ अंक गिरा तो नैस्डैक भी 250 अंक लुढ़का था. आज सुबह GIFT निफ्टी 150 अंक लुढ़ककर 23675 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है तो UK, सिंगापुर और हांग कांग में बाजार आधे दिन खुलेंगे.
कमोडिटी बाजार में सोना 2620 डॉलर तक फिसला तो चांदी 2% गिरकर 29 डॉलर के पास आ गई थी. कच्चा तेल 74 डॉलर पर सपाट था. घरेलू बाजार में सोना 270 रुपए गिरा तो चांदी 1300 रुपए लुढ़ककर 87,600 के नीचे बंद हुई.
आज खबरों वाले शेयर
Mazagon Dock Shipbuilders
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से `1990 करोड़ का आर्डर मिला
DRDO के लिए Air Independent Propulsion Plug के कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर
Hindalco Industries
कंपनी को ओडिशा स्थित Meenakshi Coal Mine मिली
कोल् मिनिस्ट्री के Vesting Order के तहत मिली माइन
माइन की सालाना Peak Rated Capacity 12 million tonnes
2028 से कोल् प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद
RVNL
सेंट्रल रेलवे से `137 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 Bidder घोषित
Bhusaval से Khandwa सेक्शन के बीच EPC मोड के तहत ट्रैक्शन सुबस्तिओं के लिए प्रोजेक्ट
24 महीने में आर्डर पूरा करना होगा
Lupin
Diabetes पोर्टफोलियो का विस्तार किया
Eli Lilly and company से Huminsulin का अधिग्रहण किया
मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन करार के तहत अधिग्रहण किया
Shriram Properties
चेन्नई में 3.9 एकड़ मॉल की जमीन बेची
सब्सिडियरी में हिस्सा divest कर बेचेगी ज़मीन
सब्सिडियरी SPL Shelters को हिस्सेदारी `93 Cr के इंटरप्राइस वैल्यू में divest करेगी
नॉन कोर एसेट के वैल्यू अनलॉकिंग के लिए बेचगी ज़मीन
ITC (Hotel Business Demerger Update)
NCLT आर्डर के मिलने के 60 दिनों के अंदर ITC होटल को लिस्ट करेगी
NCLT से आर्डर 16 दिसंबर को मिला
कंपनी और ITC होटल्स ट्रेडमार्क लाइसेंस एग्रीमेंट करेंगे
CESC
Noida Power company ने सब्सिडियरी को 300MW Wind-Solar Hybrid Power के सप्लाई के लिए LoA मिला
Jubilant Ingrevia
सब्सिडियरी Forum I Aviation में अतिरिक्त 6.67% हिस्सा ख़रीदा
सब्सिडियरी में हिस्सा 9.12% से बढाकर 15.79% हुआ
Hero Fincorp और Sunil Kant Munjal से हिस्सा ख़रीदा
Note- Subsidiary is engaged in business of operating Aircrafts on Charter basis under the Non-scheduled Airlines
Power Grid Corp
Rajasthan IV 4A Power Transmission प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती
Rajasthan IV 4A Power Transmission Limited का अधिग्रहण 18.37 करोड़ में करेगी
SBI Life
बोर्ड से Bima Sugam India में निवेश को मंजूरी
Bima Sugam में 10% तक हिस्सा `6.6 Cr में खरीदेगी
03:55 PM IST