Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में निवेशकों की बंपर कमाई, Sensex-Nifty में शानदार रैली लौटी; इन शेयरों ने दिखाया दम
Stock Market: बाजार लगातार दूसरे दिन दौड़ा और आज के सेशन के बाद जोरदार तेजी के साथ दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. आज के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स रेंज से बाहर निकलकर ब्रेकआउट देते दिखाई दिए.
Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (2 जनवरी, 2025) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर शानदार रैली देखने को मिली. बाजार लगातार दूसरे दिन दौड़ा और आज के सेशन के बाद जोरदार तेजी के साथ दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. आज के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स रेंज से बाहर निकलकर ब्रेकआउट देते दिखाई दिए. निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79,943 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 544 अंक चढ़कर 51,605 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर आज ऑटो इंडेक्स और निफ्टी इंडेक्स में धुआंधार तेजी दर्ज हुई. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 पर्सेंट तो ऑटो इंडेक्स में करीब 4% की बड़ी तेजी आई. इसके अलावा, Bajaj Finance, Sundaram Finance Share Price जैसे Nifty Financial Service Ex-Bank शेयरों में भी बड़ी तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.
निफ्टी 50 पर Eicher Motors +9%, Bajaj Finserv +8%, Bajaj Finance +6% और Maruti Suzuki +6% की तेजी के साथ बंद हुए. Goa Carbon +6%, IOL Chemicals and Pharma +4%, NMDC Ltd +2.5% और DCX +2.5% भी तेजी वाले स्टॉक्स रहे. NBFC सेक्टर में Sundaram Finance +10%, Cholamandalam Financials +7%, Credit Access Grameen +7% और Sammaan Capital +6% में ताबड़तोड़ तेजी दर्ज हुई. निफ्टी पर Sun Pharma -0.7%, Britannia Industries -0.2% में गिरावट दर्ज हुई. Petronet LNG -6%, V Guard Industries -4%, Suzlon -4% और Balrampur Chini -4% भी गिरावट के चलते चर्चा में रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह बढ़िया तेजी के साथ ओपनिंग हुई थी और इसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. सेंसेक्स दोपहर 1 बजे तक 1150 अंकों की बढ़त दर्ज कर रहा था. तो निफ्टी भी करीब 343 अंकों की तेजी के साथ 24,000 के पार चला गया था. बैंक निफ्टी में भी 110 अंकों के करीब तेजी दर्ज हो रही थी. मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी दिखी.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 78,657 पर खुला. निफ्टी 41 अंक ऊपर 23,783 पर खुला और बैंक निफ्टी 24 अंक ऊपर 51,084 पर खुला. उधर रुपया 85.70/$ के नए निचले स्तर पर खुला.
नए साल के पहले कारोबारी सत्र में कच्चा तेल 7 हफ्ते की ऊंचाई पर 75 डॉलर के ऊपर निकला. डॉलर इंडेक्स 108 के पार है. सोना 2640 डॉलर के पास सपाट तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर तीस डॉलर के करीब थी. साल के पहले दिन मजबूत बाजार में भी FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 3300 करोड़ रुपए की बिकवाली आई. अमेरिका में आज जॉबलेस क्लेम्स और क्रूड भंडार के साप्ताहिक आंकड़े आएंगे.
खबरों वाले शेयर
GNFC के लिए अच्छी खबर
EU, सऊदी अरब से इंपोर्टेड TDI पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रह सकती है
Toluene Di-Isocyanate पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रह सकती है
DGTR ने कंपनी की अर्जी पर शुरू की समीक्षा जांच
जांच की अवधि अप्रैल, 2023 से जून, 2024
सभी पक्षों से 30 दिनों में मांगे जवाब
दिसंबर, 2025 तक है मौजूदा ड्यूटी की मियाद
Century Enka, AYM Syntex के लिए अच्छी ख़बर
चीन, वियतनाम से इंपोर्टेड Synthetic Filament Yarn पर एंटी डंपिंग की जांच शुरू
DGTR ने शुरू की जांच, सभी पक्षों से 30 दिनों में मांगा जवाब
जांच की अवधि अप्रैल, 2023 से जून, 2024
Petronet LNG
रीगैसिफिकेशन PNGRB के दायरे में आ सकता है
PNGRB: Petroleum & Natural Gas Regulatory Board
दहेज प्लांट से गैस कीमतों में बढ़ोतरी कर ज्यादा मुनाफा कमाया
क्षमता विस्तार और इस्तेमाल का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया
Petronet LNG
बिकवाली की राय बरकरार: सिटी
बिकवाली की राय, लक्ष्य ~310: सिटी
Waaree Energies
150 Mwp सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई के लिए ऑर्डर
Eicher Motors
दिसंबर में कुल RE बिक्री 25% बढ़ी (YoY)
कुल RE बिक्री 25% बढ़कर 79,466 यूनिट (YoY)
दिसंबर में RE एक्सपोर्ट 90% बढ़कर 11,575 यूनिट (YoY)
घरेलू RE बिक्री 19% बढ़कर 67,89 यूनिट (YoY)
Federal Bank
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बैंक ने FedOne लॉन्च किया
Nucleus Software के प्लैटफॉर्म FinnAxia से लैस
बैंकिंग प्लैटफॉर्म FinnAxia के जरिए ग्राहकों को सुविधा
Hyundai Motor
कंपनी ने CRETA Electric SUV से पर्दा उठाया
IOC
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ कंसेशन करार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ 30 साल का करार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन ऑपरेट करेगी
TVS MOTOR
कुल बिक्री 3.21 Lk यूनिट (3.35 Lk का अनुमान)
ई-स्कूटर्स बिक्री 79% बढ़कर 20,171 यूनिट (YoY)
एक्सपोर्ट 22% बढ़कर 1.04 Lk यूनिट (YoY)
मोटरसाइकिल बिक्री 2.2% घटकर 1.44 Lk यूनिट (YoY)
स्कूटर्स बिक्री 30% बढ़कर 1.33 Lk यूनिट (YoY)
3-व्हीलर बिक्री 18% घटकर 9685 यूनिट (YoY)
2W बिक्री 8% बढ़कर 3.12 Lk यूनिट (YoY)
PNB
Q3 में घरेलू डिपॉजिट 14.4% बढ़कर `14.75 Lk Cr (YoY)
Q3 में ग्लोबल डिपॉजिट 15.6% बढ़कर `15.30 Lk Cr (YoY)
Q3 में ग्लोबल एडवांसेज 15% बढ़कर `11.12 Lk Cr (YoY)
Q3 में घरेलू एडवांसेज 14% बढ़कर `10.62 Lk Cr (YoY)
VPRPL
`43.3 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
MoRTH, जयपुर के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
MoRT: Ministry of Road Transport and Highways
Petronet LNG
रीगैसिफिकेशन PNGRB के दायरे में आ सकता है
PNGRB: Petroleum & Natural Gas Regulatory Board
दहेज प्लांट से गैस कीमतों में बढ़ोतरी कर ज्यादा मुनाफा कमाया
क्षमता विस्तार और इस्तेमाल का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया
Petronet LNG
PNGRB के सर्कुलर पर कंपनी की सफाई
रीगैसिफिकेशन PNGRB के दायरे में नहीं
दहेज टर्मिनल में गैस के दाम देश में सबसे कम
कंपनी, यूजर्स के बीच करार के तहत दाम तय होते हैं
रीगैस टर्मिनल कारोबार में किसी की मोनोपॉली नहीं
PNGRB को गैस के दाम रेगुलेट करने का अधिकार नहीं
Force Motors
2429 BSVI डीजल एम्बुलेंस सप्लाई का ऑर्डर मिला
UP Govt से BSVI डीजल एम्बुलेंस सप्लाई का ऑर्डर
Camlin Fine Sciences
राइट्स इश्यू का भाव ~110/Sh तय
DIVISLAB
काकीनाडा फेज-1 के तीसरे यूनिट में कमर्शियल उत्पादन शुरू
03:46 PM IST