Stock Market Closing Highlights: फिर से धड़ाम हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक गिरा; निफ्टी 24,000 के नीचे बंद
Stock Markets Updates: आज गुरुवार (28 नवंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जो पिछले दो-तीन दिनों में बाजार थोड़ी बहुत बढ़त बनाते नजर आए थे, आज वो सब गंवाते नजर आए.
Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में गुरुवार (28 नवंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जो पिछले दो-तीन दिनों में बाजार थोड़ी बहुत बढ़त बनाते नजर आए थे, आज वो सब गंवाते नजर आए. सेंसेक्स करीब 1,200 अंक तक गिर चुका था, वहीं निफ्टी में करीब 400 अंकों की गिरावट आई. निफ्टी 24,000 के नीचे बंद हुआ. मंथली एक्सपायरी पर बाजार में भारी गिरावट रही और निफ्टी 360 अंक गिरकर 23,914 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79,043 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 394 अंक गिरकर 51,906 पर बंद
वैसे आज भी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली. ऑटो स्टॉक्स पर दबाव बनता दिखाई दिया. आज FMCG शेयरों में अच्छा मोमेंटम दिखा. आज रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्सेस लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा आईटी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज़, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. निफ्टी पर Adani Enterprises, SBI, Shriram Finance, Cipla बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए. वहीं, SBI Life, HDFC Life, M&M, Infosys, Adani Ports में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
सुब निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर फ्लैट ओपनिंग हुई थी. सेंसेक्स 47 अंक ऊपर 80,281 पर खुला. निफ्टी बिना किसी बदलाव के 24,274 पर खुला. बैंक निफ्टी 88 अंक ऊपर 52,389 पर खुला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
03:57 PM IST