Stock Market Updates: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 1,000 अंक फिसला, तो निफ्टी 24,100 के नीचे
Stock Markets Updates: आज गुरुवार (28 नवंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है. सुबह GIFT निफ्टी 24300 के पास सपाट चल रहा था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और निक्केई 100 अंक कमजोर दिखा.
Stock Markets Updates: शेयर बाजार में आज भी सपाट शुरुआत हुई लेकिन फिर अचानक तेज गिरावट आई और पिछले दो-तीन सेशन में जो भी बढ़त दिखी थी, वो बेंचमार्क इंडेक्स गंवाते नजर आए. दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 1,000 अंक तक गिर चुका था, वहीं निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही थी. निफ्टी 24,100 के नीचे आ गया था.
आज जहां पहले मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली, बाद में यहां भी प्रेशर था. ऑटो स्टॉक्स पर दबाव बनता दिखाई दिया. आज FMCG शेयरों में अच्छा मोमेंटम दिखा. HUL, ITC, HDFC Bank, HDFC Life, Coal India निफ्टी के टॉप गेनर्स थे. वहीं, Infosys, Power Grid, Tech Mahindra, Eicher Motors में गिरावट दर्ज हो रही थी.निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर फ्लैट ओपनिंग हुई. सेंसेक्स 47 अंक ऊपर 80,281 पर खुला. निफ्टी बिना किसी बदलाव के 24,274 पर खुला. बैंक निफ्टी 88 अंक ऊपर 52,389 पर खुला.
घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली थोड़ी थमने के बाद थोड़ा स्थिर कारोबार दिखाई दे रहा है, हालांकि, वो कॉन्फिडेंस अभी भी वापिस नहीं आया है, लेकिन बाजार थोड़ी बढ़त को बनाए रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वैसे, बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी लगातार चार दिन नए लाइफ हाई बनने के बाद मुनाफावसूली आई. डाओ पहली बार 45 हजार का स्तर छूकर करीब डेढ़ सौ अंक नीचे हुआ बंद तो नैस्डैक 110 अंक गिरा. वैसे, आज Thanksgiving Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. आज गुरुवार (28 नवंबर) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है. सुबह GIFT निफ्टी 24300 के पास सपाट चल रहा था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और निक्केई 100 अंक कमजोर दिखा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ रिकॉर्ड से फिसलकर 138 अंक नीचे, नैस्डैक 115 अंक गिरा
- ग्लोबल मार्केट में कॉफी 6% उछलकर लाइफ हाई पर
- निफ्टी NOV की एक्सपायरी, निफ्टी बैंक DEC की शुरुआत
- कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की `1607 Cr की खरीदारी
कुछ बड़े अपडेट
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
कमोडिटी बाजार में सोना 25 डॉलर चढ़कर 2660 डॉलर के ऊपर तो चांदी करीब एक परसेंट गिरी. घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए चढ़कर 75700 के ऊपर तो चांदी 400 रुपए गिरकर 87700 के नीचे बंद हुई. कच्चा तेल 72 डॉलर के पास सपाट था. सप्लाई में कमी से कॉफी का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 परसेंट उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. पिछले 6 दिनों में करीब 20 परसेंट की तेजी आ चुकी है.
कुछ कंपनियों पर बड़े अपडेट हैं, जैसे Godrej Properties का QIP लॉन्च हुआ है. करीब 2727 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 6000 करोड़ तक जुटाएगी. Moody’s ने Vedanta Resources की रेटिंग B3 से बढ़ाकर B2 की. आउटलुक स्टेबल दिया है. उधर, Waaree Renewable को 1233 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.
12:17 PM IST