Stock Market Closing Highlights: बैंक निफ्टी ने लगाई शानदार दौड़, 500 अंक ऊपर बंद; बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों ने दिखाई रैली
Stock Market Updates: आज के ट्रिगर्स की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 24,500 के आसपास चल रहा था. निक्केई में 75 अंकों की कमजोरी थी. कल अमेरिकी बाजारों एक तरफ तेजी तो दूसरी तरफ कमजोरी थी.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (4 दिसंबर) को पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला, हालांकि बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान मे बंद होने में कामयाब रहे. बैंक निफ्टी की रैली आज देखने लायक रही. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते यहां अच्छा मूड रहा. निफ्टी में नीचे से करीब 100 अंकों की रिकवरी आई. अंत में निफ्टी 10 अंक चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 80,956 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 571 अंक चढ़कर 53,266 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर PSU Bank इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ. इसके साथ फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स भी 1 फीसदी चढ़ा था. प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 0.84 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए. ऑयल एंड गैस, फार्मा, मेटल, FMCG और ऑटो शेयरों में गिरावट आई.
क्लोजिंग पर HDFC Life, HDFC Bank, Bajaj Finserv, Apollo Hospital, NTPC टॉप गेनर्स रहे. वहीं, Bharti Airtel, Cipla, Bajaj Auto, Tata Motors, Adani Ports में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैसे तो कल की क्लोजिंग के मुकाबले बाजार में हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई लेकिन फिर शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेडिंग दिखने लगी. सेंसेक्स 191 अंक ऊपर 81,036 पर खुला. निफ्टी 31 अंक ऊपर 24,488 पर खुला और बैंक निफ्टी 80 अंक ऊपर 52,775 पर खुला.
सुबह ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत थे. इस हफ्ते बाजार लगातार मजबूती दिखाने की कोशिश कर रहा है, अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस भी बढ़त पर हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी खरीदारी शुरू हुई है, जिससे बाजार का सेंटीमेंट सुधर रहा है. FIIs ने कल कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में 5700 करोड़ से ज्यादा की खरीद की तो घरेलू फंड्स ने 250 करोड़ की छोटी बिकवाली की.
कल अमेरिकी बाजारों में एक तरफ तेजी तो दूसरी तरफ कमजोरी थी. नैस्डैक और S&P कल भी रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए. नैस्डैक में 75 अंकों की तेजी आई थी तो 350 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 75 अंक गिरकर लगातार दूसरे दिन कमजोर रहा.
03:44 PM IST