Aadhaar नंबर कितना है जेनुइन पता लगाने का तरीका जानते हैं आप! जान लेंगे तो नहीं खाएंगे धोखा
Aadhaar: यूआईडीएआई ने आधार कितना जेनुइन है, इसका आसान तरीका बताया है. आप महज Aadhaar QR Scanner ऐप के जरिये एक स्कैन से आधार की जांच कर सकते हैं.
Aadhaar: जितनी सुविधाएं बढ़ी हैं, फर्जीवाड़ा भी साथ में बढ़े हैं. फेक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर कई तरह के फ्रॉड भी होते हैं. इन्हीं डॉक्यूमेंट में एक बेहद खास डॉक्यूमेंट है आधार. फेक आधार को अगर आप पहचान लेना सीख लें तो आप धोखा नहीं खाएंगे. आपके साथ कोई फर्जीवाड़ा होने की संभावना नहीं के बराबर होगी. यूआईडीएआई ने आधार (Aadhaar) कितना जेनुइन है, इसका आसान तरीका (how to check if an Aadhaar number) बताया है. आप Aadhaar QR Scanner ऐप के जरिये महज एक स्कैन से आधार की जांच कर सकते हैं.
Aadhaar QR Scanner ऐप करना होता है डाउनलोड
आधार के सही होने का पता लगाने के लिए आपको आधार क्यूआर कोड स्कैनर (Aadhaar QR code scanner) ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह गूगल प्ले स्टोर और आईओएस (Aadhaar QR Scanner App) दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आधार क्यूआर कोड स्कैनर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा डेवलप ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो आधार (Aadhaar) और प्रिंटेड आधार कार्ड पर दिखाए गए क्यूआर कोड में मौजूद डेटा को रीड करने और वैलिडेट करने की सुविधा प्रदान करता है.
#QRCodeInAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) November 1, 2022
You can easily verify the genuineness of any Aadhaar by Scanning the QR Code available on all forms of Aadhaar.
The Aadhaar QR code scanner is also available at Google Play Store - https://t.co/q4Kpc8rUdK
IOS - https://t.co/N5FjZAiyed pic.twitter.com/DFAtOxw39e
स्कैन कर पता चल जाता है आधार कितना जेनुइन
Aadhaar QR Scanner ऐप डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड या ई-आधार पर मौजूद क्यूआर कोड को इसी ऐप के जरिये स्कैन करना होता है. ऐसा करते ही आपको कुछ जानकारियां इंटरफेस पर सामने मिलती हैं. इनमें नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पता और मास्क्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की डीटेल मिलती है. आप जिस आधार नंबर की जांच कर रहे हैं, अगर उसमें दी गई जानकारी स्कैन करने के बाद मिली जानकारी से मैच कर जाती है यानी वही पाई जाती है तो समझ लें कि वह आधार (Aadhaar) नंबर जेनुइन है. अगर जानकारियों का मिलान नहीं हो रहा तो जान लीजिए कि वह आधार फेक है.
आधार के गलत इस्तेमाल का है शक!
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आपको अगर लगता है कि आपके आधार का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप टोल फ्री नंबर- 1947 पर सीधे कॉल कर सकते हैं. यहां 24x7 सेवाएं दी जाती हैं.आप help@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. UIDAI के मुताबिक आधार (Aadhaar) कार्ड के गलत इस्तेमाल के अलावा अगर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना है तब भी आप इस नंबर और ईमेल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
05:19 PM IST