Budget 2025: बिहार के मखाना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यु एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) की स्थापना की जाएगी. इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा.
)
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में बिहार के मखाना (Makhana) किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना (Foxnut) के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यु एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) की स्थापना की जाएगी. इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा.
मखाना के उत्पादन पर रहेगा फोकस
वित्त मंत्री ने कहा, 'बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा, मखाना किसानों (Makhana Farmers) को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का फायदा मिले.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: किसानों को बड़ा तोहफा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर ₹5 लाख हुई
पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम धन धान्य कृषि योजना (PM Dhan Dhanya Yojana) कृषि जिलों का विकास कार्यक्रम है. हमारी सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी. मौजूदा योजनाओं और विशेष उपायों के अभिसरण के माध्यम से, कार्यक्रम कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को कवर करेगा। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक उत्पादकता को बढ़ाना है.
7.7 करोड़ KCC धारकों को तोहफा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: पीएम धन-धान्य योजना का ऐलान, 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा
12:01 PM IST