अब सस्ते हों जाएंगे EV! वित्त मंत्री के इस ऐलान से घरेलू ईवी मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा
घरेलू इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने वाली कंपनियों को भी सहारा मिलेगा. वित्त मंत्री ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि ईवी बैटरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर घरेलू ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.
)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए आम बजट में खास ऐलान किया गया है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईवी सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी की छूट देने का ऐलान किया है. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा घरेलू इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने वाली कंपनियों को भी सहारा मिलेगा. वित्त मंत्री ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि ईवी बैटरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर घरेलू ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.
EV बैटरी पर घटाई कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कस्टम ड्यूटी पर घटाने का ऐलान किया है. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली ईवी बैटरी पर इसका असर पड़ेगा. इसके अलावा घरेलू ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी सस्ते होंगे.
वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में ईवी सेक्टर के लिए ऐलान करते हुए बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने प्रस्ताव पेश किया कि कोबाल्ट पाउडर, लिथियम आयन बैटरी वेस्ट, स्क्रैप और 12 दूसरे क्रिटिकल मिनरल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को पूरी तरह से हटा दिया है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रमुख कच्चे माल की उपलब्धता आसान हो जाएगी. इससे प्रोडक्शन रेट्स भी कम होंगे और हो सकता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को इसका फायदा देंगी.
12:44 PM IST