100 GW के न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी का ऐलान; BHEL, Power Mech Projects, MTAR शेयरों में तेजी
Budget 2025 Updates: बजट में 100 GW की न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी 2047 तक डेवलप करने का ऐलान किया गया. इसके कारण BHEL, Power Mech Projects, MTAR शेयरों में अच्छा एक्शन दिख रहा है.
)
Budget 2025 Updates.
Budget 2025 Updates: बजट में पावर सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. 2047 तक 100 GW की न्यूक्लियर एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राइवेट पार्टिसिपेशन को बढ़ाया जाएगा जिसके लिए एटॉमिक एनर्जी एक्ट में बदलाव किया जाएगा. इस ऐलान के कारण BHEL, Power Mech Projects, MTAR Technologies जैसे शेयरों में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है.
इन स्टॉक्स में जोरदार तेजी
BHEL का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 212 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 335 रुपए और लो 185 रुपए है. वहीं MTAR Technologies का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1640 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा NTPC के शेयर में 2% की तेजी है और यह 330 रुपए पर कारोबार कर रहा है. Tata Power में 3% और पावर फाइनेंसिंग कंपनी REC में करीब 2% और PFC में 1% की तेजी है और यह 425 रुपए पर कारोबार कर रहा है. Power Mech Projects में 6% से अधिक तेजी है.
#UnionBudget2025 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Nuclear Energy Mission for Viksit Bharat. Development of at least 100 gW of Nuclear energy by 2047 is essential for our energy transition. For active partnerships with the private sectors towards this goal, amendments… pic.twitter.com/Q5XiYJmvqO
— ANI (@ANI) February 1, 2025
वित्त मंत्री ने बजट में शिपिंग सेक्टर के विकास के लिए तेजी से काम करने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए अलग से फंड भी अलॉट करने को कहा है. इसके लिए वित्त मंत्री ने फाइनेंशियल असिस्टेंस पॉलिसी को रिवैंप कर दिया है, जिसे 9 दिसंबर, 2015 को मंजूरी दी गई थी. सरकार के इस ऐलान से शिपबिल्डिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर पर असर देखने को मिला है. Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर में 3 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई. कोचिंग शिपयार्ड भी दो फीसदी की तेजी के साथ 1,485 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वहीं शिपिंग के लिए इंफ्रा का काम करने वाली कंपनी Garden Reach Shipbuilders & Enginers Ltd के शेयर में 5 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई है. साथ में Great Eastern Shipping Company Ltd के शेयर भी 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड हो रहे हैं.
12:19 PM IST