Budget 2025: 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित होंगे, मेडिकल टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा- वित्त मंत्री
Union Budget 2025: बजट स्पीच के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाएंगे. रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 120 नए एयरपोर्ट जुड़ेंगे. इस बीच बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थलों पर खास फोकस होगा.
)
Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का पिटारा खोल दिया है. इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से लेकर MSME, स्टार्टटप तक के तमाम क्षेत्रों के लिए ऐलान किए हैं. इस कड़ी में टूरिज्म इंडस्ट्री को भी लेकर कुछ ऐलान किए गए. वित्त मंत्री से स्पीच के दौरान कहा कि राज्यों के साथ मिलकर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाएंगे.
इसके अलावा ‘होमस्टे’ (ठहरने के लिए घर जैसा स्थान) के लिए सरकार मुद्रा ऋण भी उपलब्ध कराएगी. देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत सीतारमण ने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और सरकार उन स्थानों पर विशेष ध्यान देगी जो भगवान बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, उनके जीवन के तमाम पहलुओं से जुड़े हैं.
रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा
रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा. नई उड़ान स्कीम के तहत 120 नए शहर जुड़ेंगे. बता दें कि उड़ान योजना के तहत भारत में ऐसे जगहों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, जहां हवाई संपर्क नहीं है. उड़ान पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि वे हवाई जहाज में चप्पल पहने लोगों को चढ़ते देखना चाहते हैं. बता दें कि निर्मला सीतारमण ने इस बार अपना आठवां बजट पेश किया है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये दूसरा पूर्ण बजट है. इससे पहले एक बजट जुलाई 2024 को पेश हो चुका है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
12:35 PM IST