Budget 2025 में 12 लाख तक TAX में छूट का ऐलान, Consumption Stocks में बंपर तेजी
Budget 2025 NIFTY Consumption Stocks Updates: बजट में 12 लाख तक की इनकम को टैक्स (Income Tax) फ्री कर दिया है. इसके कारण मिडिल क्लास की इन हैंड इनकम बढ़ेगी और कंजप्शन में सुधार देखने को मिलेगा. नतीजन कंजप्शन स्टॉक्स में जोरदार तेजी है.
)
Budget 2025 Updates.
Budget 2025 Consumption Stocks Updates: बजट में सरकार ने मिडिल क्लास के लिए टैक्स में बड़े राहत का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत अब 12 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं, 75 रुपए की स्टैंडर्ड डिडक्शन भी है. कुल मिलाकर 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर अब जीरो टैक्स लगेगा. ऐसा कंजप्शन को बूस्ट करने के लिए किया गया है. नतीजन, NIFTY Consumption इंडेक्स में 3% से अधिक तेजी है.
कंजप्शन स्टॉक्स (Consumption Stocks) में जोरदार एक्शन
ओवरऑल कंजप्शन थीम वाले स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. रीटेल स्टॉक TRENT में करीब 7%, मारुति में 6%, Godrej Consumer में 5.5%, TVS मोटर में 4 फीसदी, DMART में 4%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.5%, ITC csx 3.3%, TATA CONSUMER में 3% की तेजी है.
12 लाख तक इनकम पर बचेंगे 80 हजार रुपए
अपने संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने कहा कि 12 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. 8 लाख रुपए तक जिनकी इनकम है उनके 30 हजार रुपए बचेंगे, 9 लाख इनकम वालों के 40 हजार, 10 लाख इनकम वालों के 50 हजार, 11 लाख इनकम वालों के 65 हजार रुपए और 12 लाख इनकम वालों के कुल 80 हजार रुपए बचेंगे.
New Tax Slabs and Rates
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
Budget 2025 में न्यू टैक्स रेट में भी बदलाव किया गया है. अब 0-4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 4-8 लाख पर 5% का टैक्स लगेगा. वहीं, 8-12 लाख पर 10% का टैक्स लगेगा, 12-16 लाख पर 15% का टैक्स लगेगा, 16-20 लाख पर 20% का टैक्स लगेगा, 20-24 लाख पर 25% का टैक्स लगेगा, 20-24 लाख पर 25% का टैक्स लगेगा और 24 लाख से अधिक इनकम पर 30% का टैक्स लगेगा. टैक्स रेट अल्टरेशन के कारण 24 लाख की इनकम वालों के अब 1 लाख 10 हजार रुपए बचेंगे. जाहिर है इससे कंजप्शन को बूस्ट मिलेगा.
01:04 PM IST