Budget 2025: निर्मला सीतारमण की बड़ी घोषणा, अगले हफ्ते पेश किया जाएगा नया इकनम टैक्स बिल
Budget 2025: हर बार की तरह इस बार भी बजट से मिडिल क्लास (Middle Class) को काफी उम्मीदें थीं. बजट में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि अगले हफ्ते नया इकनम टैक्स बिल पेश किया जाएगा.
)
Budget 2025: हर बार की तरह इस बार भी बजट से मिडिल क्लास (Middle Class) को काफी उम्मीदें थीं. बजट में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि अगले हफ्ते नया इकनम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. अभी इसे लेकर ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि इस बिल में क्या होगा और इससे मिडिल क्लास को क्या मिलेगा.
इस नए बिल का उद्देश्य इनकम टैक्स बिल को पहले से ज्यादा सरल बनाना है. ये नया बिल समझने में ज्यादा आसान हो सकता है और इसमें पन्नों की संख्या करीब 60 फीसदी तक कम हो सकती है. वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई के बजट में 6 महीने के भीतर करीब 60 साल पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी.
आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा के लिए सीतारमण द्वारा बजट घोषणा के बाद CBDT ने समीक्षा की देखरेख करने और अधिनियम को संक्षिप्त, स्पष्ट और समझने में आसान बनाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था. इससे विवाद, मुकदमेबाजी कम होगी और टैक्सपेयर्स को अधिक कर निश्चितता मिलेगी.
स्टेकहोल्डर्स से मिले 6500 सुझाव
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इसके अलावा, अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए 22 विशेष उप-समितियां स्थापित की गई हैं. चार श्रेणियों - भाषा का सरलीकरण, मुकदमेबाजी में कमी, अनुपालन में कमी, तथा अनावश्यक/अप्रचलित प्रावधान में जनता से सुझाव और सूचनाएं आमंत्रित की गईं. आयकर विभाग को अधिनियम की समीक्षा के लिए हितधारकों से 6,500 सुझाव प्राप्त हुए हैं.
सूत्रों ने बताया कि प्रावधानों और अध्यायों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी तथा अप्रचलित प्रावधानों को हटाया जाएगा. व्यक्तिगत आयकर, कॉरपोरेट कर, प्रतिभूति लेनदेन कर जैसे प्रत्यक्ष करों के अलावा उपहार और संपत्ति कर के अधिरोपण से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 में वर्तमान में लगभग 298 धाराएं और 23 अध्याय हैं. सूत्र ने कहा,"प्रयास यह है कि कर की मात्रा में लगभग 60 प्रतिशत की कटौती की जाए."
12:02 PM IST