Budget 2025: वित्त मंत्री का ऐलान- इन महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
Union Budget 2025-26: बजट भाषण के दौरान महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की. सरकार पहली बार बिजनेस शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपए का ऋण शुरू करेगी.
)
Union Budget 2025: आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश किया. इस बीच उन्होंने महिलाओं के लिए भी कुछ घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार बिजनेस शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपए का ऋण शुरू करेगी. सरकार की इस योजना में महिलाओं को 5 साल के लिए 2 करोड़ रुपए तक के टर्म लोन की सुविधा मिलेगी. इससे 5 लाख महिलाओं को फायदा होगा.
महिलाओं को अपने उद्यम को बढ़ाने के लिए डिजिटल ट्रेनिंग, मार्केटिंग सपोर्ट और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत 8 करोड़ बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को पोषण सुविधाएं मिलेंगी.
वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी. उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपए किया जाएगा और गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा. मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता व प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की.
बजट की बड़ी बातें
- 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं.
- पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.
- सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई.
- मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी, देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी.
- सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे.
- कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगीं. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी.
- भारत को खिलौनों का हब सेंटर बनाया जाएगा.
- 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप किया जाएगा.
- रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा. नई उड़ान स्कीम के तहत 120 नए शहर जुड़ेंगे.
- सरकार पहली बार बिजनेस शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपए का ऋण शुरू करेगी.
- सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष अनुकूल क्रेडिट कार्ड शुरू होंगे.
- बिहार में खोला जाएगा मखाना सेंटर.
- PMJAY के दायरे में आएंगे गिग वर्कर्स. करीब 1 करोड़ श्रमिकों को फायदा मिलने की उम्मीद.
06:12 PM IST