Theme Stocks: एक्सपर्ट के ये 4 फेवरेट शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, 1 साल में मिलेगा 21% तक रिटर्न
SIP Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते डांसिंग डेट फ्री (Dancing Debt Free) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर ABB India, ITC, Linde India और Rategain को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम डांसिंग डेट फ्री (Dancing Debt Free) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर ABB India, ITC, Linde India और Rategain को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 21 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'Dancing Debt Free' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, ब्याज दरें बढ़ने से कंपनियों के लिए कर्ज चुकाना महंगा हुआ है. 4 साल के टॉप पर ब्याज दरें पहुंच गई हैं. ऐसे में जो कंपनियां कर्ज मुक्त हैं, उनके लिए काफी राहत है. इसलिए आज की थीम 'डांसिंग डेट फ्री' है. महंगे कर्ज से कंपनियों के मुनाफे और मार्जिन पर असर हो रहा है. नतीजों में दिखाई दिया है कि कर्जमुक्त कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन बेहतर हैं. इन कंपनियों में निवेश किया जा सकता है. रिस्क कम है.
SID की SIP: 'डांसिंग डेट फ्री'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ITC
लक्ष्य ₹3267
रिटर्न (1 साल) 6%
एलोकेशन 30%
ABB India
लक्ष्य ₹416
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 30%
Linde India
लक्ष्य ₹3,800
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 20%
Rategain
लक्ष्य ₹450
रिटर्न (1 साल) 21%
एलोकेशन 20%
🔰SID की SIP: क्यों चुनी 'Dancing Debt Free' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 15, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में करें पैसा लगाएं?💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #investment
📺https://t.co/NZ6k4Vr8IV pic.twitter.com/w9WzvR5aUA
04:04 PM IST