होने वाली है 48 लाख शादियां, उससे पहले खरीद लें ये 4 Stocks; रिटर्न की होगी बरसात
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'ब्राइड एंड बारात' चुना है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Senco Gold, Arvind Fashions, Voltas, IndiGo को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: देश में शादियों का सीजन 12 नवंबर से शुरू होने वाला है. इस साल नवंबर-दिसंबर में कुल 48 लाख शादियों के होने का अनुमान है. ऐसे में वो कंपनियां जो वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, उन्हें सबसे ज्यादा मुनाफा होने वाला है. इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार अपकमिंग शादियों के सीजन को देखते हुए कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं, जो आपको तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'Bride & Baraat' चुनी है. इसमें उन्होंने 4 स्टॉक Senco Gold, Arvind Fashions, Voltas, IndiGo को शामिल किया है.इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनी ब्राइड एंड बारात थीम
भारत में शादियां चौथी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. हर साल 10-11 लाख करोड़ रुपये का खर्च सिर्फ शादियों पर होता है. सिर्फ इस साल नवंबर दिसंबर के सीजन में 48 लाख शादियों के होने का अनुमान है, जिससे 6 लाख करोड़ का बिजनेस आने की उम्मीद है. एक औसत भारतीय शादियों में 12 लाख रुपये तक खर्च होते हैं, जिसमें ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रांसपोर्ट का मेन खर्चा होता है.
SID Ki SIP: Bride & Baraat Theme
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Senco Gold
लक्ष्य ₹1277
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Arvind Fashions
लक्ष्य ₹717
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Voltas
लक्ष्य ₹1844
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
IndiGo
लक्ष्य ₹5300
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
11:44 AM IST