गिरते बाजार में मुनाफा कराएंगे ये 4 स्टॉक्स! 'ट्रंप' कार्ड से पोर्टफोलियों में लौटेगी हरियाली
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'ट्रंप कार्ड' चुना है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक MPHASIS, Latent View Analytics, Rategain Travel, ADF Foods को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में हॉट टॉपिक बन गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट ट्रंप प्रो-बिजनेस माने जाते हैं. ऐसे में कॉरपोरेट्स का कॉन्फिडेंस काफी हाई है. इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार ट्रंप को सेंटर में रखकर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं, जो आपको तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
कमाई वाले 4 स्टॉक्स!
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने हाल में अमेरिकी चुनावों को देखते हुए इस बार की थीम 'Trump Card' चुनी है. इसमें उन्होंने 4 स्टॉक MPHASIS, Latent View Analytics, Rategain Travel, ADF Foods को शामिल किया है.इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनी ट्रंप कार्ड थीम?
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रो-बिजनेस माना जाता है. ऐसे में ट्रंप की नीतियों से अमेरिका की इकोनॉमी मजबूत होने की उम्मीद है. जिसके चलते US में एक्सपोजर वाली भारतीय कंपनियों को भी इसका फायदा संभव है. दरअसल, ट्रंप आने वाली दिनों में ओवरऑल कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर सकते हैं. इसके अमेरिकी कंपनियों की स्पेंडिंग पावर और कैपेसिटी बढ़ जाएगी. वहीं, चीन पर भी अग्रेसिव टैरिफ लगाने की योजना हो सकती है, जो कि भारत के लिए अच्छी स्थिति हो सकती है.
SID Ki SIP: Trump Card Theme
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MPHASIS
लक्ष्य ₹3500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Latent View Analytics
लक्ष्य ₹590
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Rategain Trave
लक्ष्य ₹1050
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ADF Foods
लक्ष्य ₹360
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
(Disclaimer: SID ki SIP में सुझाए गए शेयरों में सिद्धार्थ सेडानी का या उनके परिवार के सदस्यों का निवेश नहीं है. ऑर्गनाइजेशन के क्लाइंट्स की शेयरों में पोजीशन हो सकती है.)
01:19 PM IST