6-12 महीने में ताबड़तोड़ मुनाफा बरसाएंगे ये 4 Chemicals Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद कर रख लें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'केम के जेम्स' (Chem ke Gems) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Navin Fluorine, Galaxy Surfactants, Rossari Biotech, Laxmi Organic को शामिल किया है.
SID KI SIP
SID KI SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: अच्छे ग्लोबल संकतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार (17 अक्टूबर) को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. हालांकि थोड़ी देर में बिकवाली के दबाव में लाल निशान में आ गया. बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'केम के जेम्स' (Chem ke Gems) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Navin Fluorine, Galaxy Surfactants, Rossari Biotech, Laxmi Organic को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 6-12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Chem ke Gems थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस बा की थीम केमिकल सेक्टर पर है. भारत केमिकल का दुनिया का छठा और एशिया में तीसरा बड़ा उत्पादक देश है. केमिकल सेक्टर जीडीपी में 7 फीसदी का कंट्रीब्यूशन करता है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 14 फीसदी हिस्सा है. 5 साल में 15 फीसदी CAGR रही. आगे 18 फीसदी CAGR की उम्मीद है. यह इंडस्ट्री मौजूदा 240 अरब डॉलर से 2027 तक 310 अरब डॉलर की बन सकती है. कमोडिटी और केमिकल दोनों में ही अच्छा खासा कैपेक्स है. ग्लोबली दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत की ओर दुनिया देख रही है. यूएस, यूरोप का एक्सपोर्ट मार्केट रिवाइव हो रहा है. केमिकल स्पेस में हाई एंट्री बैरियर होता है.
SID की SIP: Chem ke Gems
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Navin Fluorine
लक्ष्य ₹3800
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Galaxy Surfactants
लक्ष्य ₹3680
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Rossari Biotech
लक्ष्य ₹950
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Laxmi Organic
लक्ष्य ₹355
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
SID KI SIP | पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका - किस शेयर में कितना पैसा लगाएं? 😍
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2024
'Chemical ke Gems' थीम थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर - जानिए यहां 👇#SIDKiSIP @s_sedani05 pic.twitter.com/WXEpHJkFrL
01:11 PM IST