बाजार में होगी तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट ने बताए मुनाफे वाले 4 दमदार स्टॉक्स, नोट कर लें TGT
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार 'Nuts & Bolts' थीम चुना है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Cummins, SKF India, Jyoti CNC Automation, HPL Electric को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: पिछले कुछ साल में भारत का मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से ग्रोथ की तरफ बढ़ रहा है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन के ऊपर लगने वाले संभावित प्रतिबंधों का भी सीधा फायदा भारत को मिल सकता है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) ने इस बार मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के 4 दमदार क्वालिटी स्टॉक्स को चुना है, जो आपके पोर्टफोलियो को तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं.
क्यों चुनी 'Nuts & Bolts' थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को देखते हुए इस हफ्ते की थीम 'Nuts & Bolts' को चुना है.उन्होंने कहा कि आज के समय में ये सेक्टर देश की GDP में 550 बिलियन डॉलर का योगदान करती है, जो कि देश की कुल GDP का 15 फीसदी के करीब है. ये 2031 तक बढ़कर 21 फीसदी तक हो सकता है. ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग में भारत आज के समय 2.9 फीसदी का योगदान देती है. अगले 6 साल में एक्सपोर्ट के 1 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद भारत को चीन+1 थीम से और ज्यादा फायदा हो सकता है. ट्रंप जनवरी में अपना पदभार संभालने वाले हैं. बांग्लादेश और साउथ कोरिया में राजनीतिक अस्थिरता का फायदा भी भारत को हो सकता है.
'Nuts & Bolts' थीम के दमदार स्टॉक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के ग्रोथ को देखते हुए सिद्धार्थ सेडानी इस बार की थीम 'Nuts & Bolts' चुनी है. इसमें उन्होंने 4 स्टॉक Cummins, SKF India, Jyoti CNC Automation, HPL Electric को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
SID Ki SIP: Nuts & Bolts
Cummins
लक्ष्य ₹4166
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
SKF India
लक्ष्य ₹5500
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Jyoti CNC Automation
लक्ष्य ₹1700
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HPL Electric
लक्ष्य ₹710
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
(Disclaimer: SID ki SIP में सुझाए गए शेयरों में सिद्धार्थ सेडानी का या उनके परिवार के सदस्यों का निवेश नहीं है. ऑर्गनाइजेशन के क्लाइंट्स की शेयरों में पोजीशन हो सकती है.)
02:18 PM IST